अनियंत्रित कार पलटी, ड्राइवर की मौत, एक की हालत गंभीर
अनियंत्रित कार पलटी, ड्राइवर की मौत, एक की हालत गंभीर
दमोह। दमोह के सिटी कोतवाली थानांतर्गत मुक्तिधाम चौराहा पर एक कार पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं सवार एक यात्री को गंभीर चोटें आने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें –बसों में आग लगने से अफरातफरी, विधायक ने दो बसों को खुद चलाया और सुरक्षित जगह शिफ्ट किया
पुलिस ने बताया है कि दमोह से इमलाई मार्ग पर जाते समय कार क्रमांक एमपी 34 -सीए-1732 पर दो लोग दमोह से इमलाई जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर मुक्तिधाम चौराहा पर आगे मोड़ समीप जाकर पलट गई। कार कई पलटियां खाने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे चालक सुनील पिता नंदकिशोर पटेल निवासी इमलाई को तुरंत ही पुलिस व आम लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया। साथ ही कार सवार राजू पिता रमेश पटेल को भी कार से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। आज पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Facebook



