उत्तर प्रदेश के सम्भल में कार और टैंकर की आमने सामने भिडंत, 4 की मौत 3 घायल

उत्तर प्रदेश के सम्भल में कार और टैंकर की आमने सामने भिडंत, 4 की मौत 3 घायल

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

सम्भल, 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के बनिया ढेर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कार और टैंकर में आमने सामने की टक्कर हो गयी, जिससे इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल ने बताया की शनिवार की सुबह बनिया ढेर थाना क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर एक कार और एक टैंकर की आमने सामने की टक्कर हो गयी ।

जायसवाल ने बताया कि हादसे में उवैद (28) उसकी पत्नी अमीना (26) उसके बेटा आहिल (5) एवं छोटी (48)की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

अधिकारी ने बताया कि ये लोग पाकवाड़ा मुरादाबाद के रहने वाले थे जो मानक पुर गांव मैं शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे ।

उन्होंने बताया कि टैंकर चालक की तलाश की जा रही है ।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन