सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने पर भाजपा नेता पर मामला दर्ज, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने पर भाजपा नेता पर मामला दर्ज, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

पेंड्रा। प्रशासन से साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट डालने पर कार्रवाई होना निश्चित है, ऐसा करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा, बावजूद इसके लोग अपनी इन करतूतों से बाज नही आ रहे हैं। ताजा मामला पेंड्रा का है जहां एक भाजपा नेता पर फेसबुक में भ्रामक पोस्ट करन पर मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में स्वस्थ हुए तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, 8 मरीजों का इलाज जार…

बता दें कि भाजपा नेता गौरेला निवासी सचिन जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, सचिन जैन ने फेसबुक में कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक जानकारी पोस्ट की थी। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की ओर से गौरेला थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में 2 पिस्टल और 4 चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्र…