सीतामढ़ी में अवैध रेत उत्खनन का मामला, ग्राम सभा में लीज समाप्त करने का निर्णय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सीतामढ़ी में अवैध रेत उत्खनन का मामला, ग्राम सभा में लीज समाप्त करने का निर्णय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कोरिया। कोरिया जिले के भरतपुर इलाके में मवई नदी से किये गए रेत के अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। भरतपुर विकासखण्ड के हरचौका गांव से जीवनदायनी मवई नदी निकली हुई है और हरचौका में ही सीतामढ़ी भी स्थित है जिसे सरकार ने रामवनगमन पर्यटन स्थल घोषित किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के भतीजे की बंद सूटकेस में मिली लाश, आरोपियों ने हत्य…
इस इलाके से बड़ी मात्रा में रेत के किये गए उत्खनन और परिवहन को लेकर एक सप्ताह से भी अधिक समय तक ग्रामीणों ने सीतामढ़ी के सामने धरना प्रदर्शन किया और पंचायत में विशेष ग्राम सभा बुलाकर लीज समाप्त करने का निर्णय लिया। अब ग्रामीणों और इलाके के जनप्रतिनिधियों की मांग है कि पूरे मामले में न्यायिक जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाए। इसे लेकर सोमवार को तहसील कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया ।
ये भी पढ़ें: नवा रायपुर में स्थापित होगा राष्ट्रीय स्तर का उच्च स्तरीय स्कूल, सी…
प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के नाम दिये गए ज्ञापन में लीज एरिया से अधिक उत्खनन करने और रतनजोत के पौधे उखाड़कर नदी में रास्ता बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नही दिए जाने को लेकर न्यायिक जांच की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की गई। प्रदर्शन में इलाके के जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह जनपद अध्यक्ष राजकुमारी सिंह उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन शुक्ला के अलावा ग्रामीणजन मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: कुएं के अंदर सूटकेस में बंद मिली कांग्रेस नेता के भतीजे की लाश! राज…

Facebook



