जाति के 'जाल' में बुरा फंसा 'जोगी परिवार': अमित जोगी के खिलाफ HC में याचिका दाखिल | caste issue of jogi femily

जाति के ‘जाल’ में बुरा फंसा ‘जोगी परिवार’: अमित जोगी के खिलाफ HC में याचिका दाखिल

जाति के 'जाल' में बुरा फंसा 'जोगी परिवार': अमित जोगी के खिलाफ HC में याचिका दाखिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : July 15, 2017/8:32 am IST

मरवाही सीट को चुनौती देते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है। अजीत जोगी के बाद अब उनके बेटे अमित जोगी पर भी जाति विवाद का फंदा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में नंदकुमार साय की ओर से एडवोकेट उपेंद्रनाथ अवस्थी और रक्षा अवस्थी याचिका दायर कर हाईकोर्ट से मांग की कि मरवाही से विधायक अमित जोगी को पद से हटा दिया जाए। साथ ही आदिवासी सीट से विधायक बनने व उसका लाभ लेने के लिए उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की जाए।

उन्होंने अमित से चुनाव खर्च की रिकवरी करने की मांग भी की। इसके साथ ही याचिका में एक अंतरिम राहत मांगते हुए कहा गया कि अमित जोगी को अभी होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि जब उनके पिता अजीत जोगी को हाईपावर कमेटी ने आदिवासी नहीं माना है, तो अमित भी आदिवासी नहीं है। क्योंकि पिता से ही पुत्र की जाति तय होती है, लिहाजा ऐसे में वो मरवाही से चुनाव लड़ ही नहीं सकते थे। इस तरह राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट डालने नहीं दिया जाए।