सीबीआई टीम ने सेन्ट्रल जेल में 4 घंटे की विनोद वर्मा से पूछताछ
सीबीआई टीम ने सेन्ट्रल जेल में 4 घंटे की विनोद वर्मा से पूछताछ
छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी मामले में सीबीआई की टीम अब जोर पकड़ ली है कल प्रकाश बजाज से लंबी चर्चा और फिर उसके बयान को पंजीबद्ध करने के बाद आज सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सेंट्रल जेल विनोद वर्मा से मुलाकात करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टीम और विनोद वर्मा के बीच करीब चार घंटे तक बातचीत हुई है।
सीबीआई की टीम आज सुबह साढ़े दस बजे कोर्ट के आदेश के साथ पर केंद्रीय कारागार पहुँची और उसके बाद विनोद वर्मा से केंद्रीय कारागार के भीतरी कक्ष में पूछताछ शुरू हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने ज़्यादातर सवाल सीडी की उपलब्धतता और फिर उसे जान बूझकर नष्ट करने को लेकर किया है। वैसे सीबीआई ने अपनी पूछताछ को सार्वजानिक नहीं किया है।

Facebook



