सीबीआई टीम ने सेन्ट्रल जेल में 4 घंटे की विनोद वर्मा से पूछताछ

सीबीआई टीम ने सेन्ट्रल जेल में 4 घंटे की विनोद वर्मा से पूछताछ

  •  
  • Publish Date - December 20, 2017 / 10:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी मामले में सीबीआई की टीम अब जोर पकड़ ली है कल प्रकाश बजाज से लंबी चर्चा और फिर उसके बयान को पंजीबद्ध करने के बाद  आज सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सेंट्रल जेल विनोद वर्मा से मुलाकात करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टीम और विनोद वर्मा के बीच  करीब चार घंटे तक बातचीत हुई है। 

 

सीबीआई की टीम आज सुबह साढ़े दस बजे कोर्ट के आदेश के साथ पर केंद्रीय कारागार पहुँची और उसके बाद विनोद वर्मा से केंद्रीय कारागार के भीतरी कक्ष में पूछताछ शुरू हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने ज़्यादातर सवाल सीडी की उपलब्धतता और फिर उसे जान बूझकर नष्ट करने को लेकर किया है। वैसे सीबीआई ने अपनी पूछताछ को सार्वजानिक नहीं किया है।