जयशंकर ने यूएई के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

जयशंकर ने यूएई के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 12:59 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 12:59 AM IST

दुबई, 15 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की तथा आर्थिक एवं रक्षा सहयोग को और मज़बूत करने पर उपयोगी चर्चा की।

जयशंकर ने तीन दिवसीय सर बानी यास फोरम 2025 में हिस्सा लिया, जो रविवार को संपन्न हुआ।

इसके बाद, सोमवार को अबू धाबी में उन्होंने यूएई के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ 16वें संयुक्त आयोग और पांचवें रणनीतिक संवाद की सह-अध्यक्षता की।

विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज अबू धाबी में यूएई के उपराष्ट्रपति एचएच शेख मंसूर बिन ज़ायद बिन सुल्तान अल नाहयान से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आर्थिक और रक्षा सहयोग को गहरा करने पर अच्छी चर्चा हुई।’’

उन्होंने मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी खलदून खलीफा अल मुबारक से भी मुलाकात की।

मंगलवार को वह इज़राइल की यात्रा करेंगे और अपने समकक्ष गिदोन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

जयशंकर इजराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मिलेंगे।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल