Husband Viral Video/Image Source: IBC24
गाजीपुर: Husband Viral Video: गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो वायरल किए हैं और साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है। आमतौर पर अश्लील फोटो या वीडियो वायरल करने के मामले महिलाओं के खिलाफ सामने आते रहे हैं, लेकिन गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सामने आया यह मामला उलटा है।
Husband Viral Video: यहां एक पत्नी पर अपने ही पति के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने का आरोप लगा है। मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। मऊ जनपद के रतनपुरा थाना हलदरपुर निवासी ने अपनी पत्नी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुनील का कहना है कि उसकी पत्नी लगातार फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर उसके अश्लील फोटो पोस्ट कर रही है। इस बात की जानकारी उसे तब हुई, जब रिश्तेदारों ने उसे फोन कर बताया कि उसके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सुनील ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि ये हरकत उसकी पत्नी कर रही है। दरअसल, पति-पत्नी के बीच पहले से ही कोर्ट में एक मुकदमा चल रहा है। सुनील का आरोप है कि इसी विवाद के चलते उसकी पत्नी उसे बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए ये कदम उठा रही है।
Husband Viral Video: सुनील के मुताबिक जब उसने पत्नी से तस्वीरें हटाने और ऐसी हरकतें बंद करने को कहा, तो पत्नी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि पत्नी ने कहा कि वह सुपारी देकर गुंडों से उसकी हत्या करवा देगी और उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देगी। साथ ही यह भी धमकी दी गई कि वह उसे और उसके परिवार को समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगी। पीड़ित पति ने अपनी तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में उसकी पत्नी के साथ उसके ससुर, पत्नी के मामा का बेटा और शादी कराने वाला बिचौलिया भी शामिल हैं।