DMF के अध्यक्ष को लेकर केंद्र और राज्य आमने-सामने ! मंत्री अकबर ने कहा 'DMF का गठन करने के लिए नियम बनाने का अधिकार राज्य को..केंद्र का नियम समझ से परे | Center and state face to face over the chairman of DMF! Minister Akbar said that the state has the right to make rules for the formation of DMF

DMF के अध्यक्ष को लेकर केंद्र और राज्य आमने-सामने ! मंत्री अकबर ने कहा ‘DMF का गठन करने के लिए नियम बनाने का अधिकार राज्य को..केंद्र का नियम समझ से परे

DMF के अध्यक्ष को लेकर केंद्र और राज्य आमने-सामने ! मंत्री अकबर ने कहा 'DMF का गठन करने के लिए नियम बनाने का अधिकार राज्य को..केंद्र का नियम समझ से परे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : June 2, 2021/4:31 pm IST

रायपुर। DMF के अध्यक्ष को लेकर केंद्र और राज्य के बीच टकराव की स्थिति नजर आ रही है… एक ओर जहां केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आदेश जारी कर कहा है कि डीएमएफ के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि डीएमएफ का गठन करने के लिए नियम बनाने का पूरा अधिकार केंद्रीय अधिनियम द्वारा राज्य सरकारों को दिया गया है… और इसी नियम के तहत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा डीएमएफ के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री और सदस्य के रूप में विधायकों को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गोयल ग्रुप की सराहनीय पहल, श्रमिकों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन की शु…

मंत्री अकबर ने कहा है कि केंद्र का नियम समझ से परे है.. उन्होंने कहा कि धारा 9बी की उपधारा 3 में केंद्र सरकार को जो शक्तियां प्रदान की गई हैं वह इस बारे में है कि डीएम द्वारा फंड की संरचना और उसके उपयोग के संबंध में राज्य सरकार को निर्देश जारी करें…ना कि डीएमएफ के गठन के बारे मेंं।

ये भी पढ़ें: आपदाकाल में मृतकों के बेसहारा लोगों में नित नये भ्रम फैला रही भाजपा…