देवजीभाई पटेल ने शौचालय निर्माण के विरुद्ध प्रोत्साहन राशि के भुगतान पर उठाए सवाल, मंत्री ने ये कहा

देवजीभाई पटेल ने शौचालय निर्माण के विरुद्ध प्रोत्साहन राशि के भुगतान पर उठाए सवाल, मंत्री ने ये कहा

  •  
  • Publish Date - July 3, 2018 / 07:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक बीजेपी विधायक देवजीभाई पटेल ने प्रदेश में शौचालय निर्माण के विरुद्ध प्रोत्साहन राशि का भुगतान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से करीब 105 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जा रहा है।

अपने जवाब में पंचायत मंत्री मंत्री अजय चंद्राकर ने कह कि लंबित भुगतान के मामले में तीन जिलों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि भुगतान पूरा करने की समयसीमा 31 जुलाई तक रखी गयी है।

यह भी पढ़ें : अमित जोगी समेत 3 की सदस्यता खत्म करने के प्रस्ताव पर सदन में हंगामा, पढ़िए पूरी बात

उन्होंने कहा कि प्रश्न लगने के पहले तक 608 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित था। देवजीभाई पटेल के प्रश्न लगाए जाने के बाद दो दिनों के भीतर भुगतान घटकर 531 करोड़ तक आ गया है। उन्होंने कहा कि जल्द भुगतान कर देंगे।

वेब डेस्क, IBC24