रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन आज सदन में बंदरों के आतंक का भी मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाया, साथ ही उन्होंने पूर्व सरकार के कमल विहार योजना को सफेद हाथी की उपमा दे डाली। साथ ही इसे आम लोगों के लिए खोलने की मांग किया गया।
पढ़ें-अंतागढ़ टेप कांड मामले में 7 याचिकाओं पर सुनवाई, जानिए, किसकी बढ़ी …
विकास उपाध्याय ने कहा कि अटारी और जरवाय में 100 से ज्यादा बंदरों का आतंक है। विधायक ने मांग की कि इन बंदरों को नंदनवन में शिफ्ट करने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि बंदरों के आतंक से निजात मिल सके। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में काले धुएं की वजह से लोगों के बीमार होने का मसला भी उठाया और मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया।
पढ़ें-खाद्य, वन, परिवहन एवं पर्यावरण विभाग का बजट पारित, अकबर ने की घोषणा- नहीं बनेगा भोरमदेव भोरमदेव ट…
विपक्ष ने कांग्रेस सरकार के महापुरुषों के नाम से शुरू की गई योजना का नाम बदलने के निर्णय की निंदाकी। नगरीय प्रशासन विभाग के बजट अनुदान मांगों की चर्चा में शामिल होने से इंकार किया। भाजपा सदस्यों ने कहा वे पूरी चर्चा को शांति से सुनेंगे। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे और भूपेश बघेल ने भाजपा सदस्यों से चर्चा में भाग लेने की अपील की। अध्यक्ष ने कहा कि ये उचित परम्परा नहीं है, चर्चा जारी रखने का निर्णय लिया।
पढ़ें- ‘विस्तारा’ रायपुर से भी शुरू करेगी विमान सेवा, दिल्ली के लिए सुबह-श…
बृजमोहन ने अध्यक्ष से कहा कि अगर आप चाहेंगे तो हम सदन से बाहर चले जाएंगे। अध्यक्ष ने बीजेपी सदस्यों से फिर से अपने निर्णय पर विचार करने की बात कही। दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया के नाम पर चल रही योजनाओं को बदला गया है।