बिलासपुर में अमर अग्रवाल के खिलाफ बगावत, बीजेपी नेता ने पार्टी के नाम से खरीदा नामांकन फॉर्म
बिलासपुर में अमर अग्रवाल के खिलाफ बगावत, बीजेपी नेता ने पार्टी के नाम से खरीदा नामांकन फॉर्म
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर से बीजेपी प्रत्याशी और आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ बगावत का बिगुल बजता नजर आ रहा है। बीजेपी नेता पूरन छाबरिया ने भी बिलासपुर विधानसभा से बीजेपी के नाम से ही फार्म खरीदा है। उन्होंने दावा किया कि अमर की टिकट फाइनल नहीं हुई है और बिलासपुर की टिकट कभी भी बदल सकती है।
बता दें कि इसस पहले भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद अमर अग्रवाल का विरोध शुरू हो गया था। सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में पार्टी कार्यालय में उनके खिलाफ नारेबाजी की थी। इन कार्यकर्ताओं ने खुलेआम चेतावनी दी है कि यदि अमर को बदला नहीं गया तो वे घर बैठ जाएंगे और अग्रवाल का प्रचार नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा-मोदी सरकार का धर्म ही भ्रष्टाचार,शिवराज जहां भी जाते हैं सिर्फ घोषणाएं ही करते है
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमर सालों से मंत्री हैं इसके बाद भी शहर में कोई विकास नहीं हुआ है। वहीं मंत्री अमर का कहना है उनका किसी भी तरह का विरोध नहीं है बल्कि ये कांग्रेसियों की फैलाई अफवाह है। वहीं बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में एकात्म परिसर में भी उनके खिलाफ नारेबाजी की थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



