रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना इलाके के वीवी विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े एक घर से लाखों रूपए के जेवर की चोरी हो गई। आरोपियों ने सूने घर में छत के रास्ते से नीचे आकर घऱ में घुसकर ताला तोड़कर नौ लाख रुपए के जेवर उड़ा ले गए।
ये भी पढ़ें- साइको किलर गिरफ्तार, युवक की हत्या कर शव कई टुकड़ों में फेंका था
गली नंबर 2 में रहने वाले फायनेंस कर्मचारी स्वामीनाथन अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर में ताला लगाकर कहीं काम से गए थे। लेकिन जब शाम को लौटे तो घर का नक्शा बिगड़ा हुआ था । सामान बिखरे हुए थे। अलमारी का ताला टूटा हुआ था।
ये भी पढ़ें- हाईटेक सेक्स रैकेट फूटा, मोबाइल पर फोटो-वीडियो के जरिए होती थी सौदेबाजी, देखिए वीडियो
शातिर चोर करीब नौ लाख रुपए के सोने के गहने के अलावा एक लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दिनदहाड़े हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है। दिनदहाड़े हुए इस वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी पर भी कई सवाल खड़ा कर दिए हैं।
वेब डेस्क, IBC24