कोरबा में लोनर हाथी से दहशत, दो दिन में ले चुका है दो लोगों की जान | CG Elephant:

कोरबा में लोनर हाथी से दहशत, दो दिन में ले चुका है दो लोगों की जान

कोरबा में लोनर हाथी से दहशत, दो दिन में ले चुका है दो लोगों की जान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 21, 2018/5:47 am IST

कोरबा। कोरबा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा और कोरबा वन विभाग के लिए झुंड से अलग हुआ दंतैल हाथी मुसीबत बनता जा रहा है। दंतैल हाथी की मौजूदगी करतला वनपरिक्षेत्र की सुकदुकला गांव समेत आसपास के गांव के जंगलों में बनी हुई है ऐसे में इलाके के लोग काफी दहशत में जी रहे हैं। गंभीर बात ये की दंतैल हाथी एक दिन में दो लोगो की जान ले चुका है और काफी उत्पाती हो चूका है ऐसे में गांव के आसपास इसकी आमद से ग्रामीण ख़ौफ़ जदा है। 

ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर, दो हादसे 14 मौत

वनविभाग का अमला भी मान रहा है कि दल से अलग हुआ हाथी ज्यादा खतरनाक हो गया है ऐसे में इसकी निगरानी के लिए वनविभाग ने एक अलग टीम बना दी है मगर हाथी गाव के आसपास ही घूम रहा है जिससे विभाग भी परेशान है। गांव में कटहल और केले खाने पहुंचने वाले दंतैल हाथी को गांव में पहुंचने से रोकने के लिए विभाग ने गांव के लोगों से कटहल और केले को जल्द से जल्द तोड़ने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ें- विधायक और समर्थकों को पहले दौड़ा-दौड़ा कर पीटा फिर किया अपराध दर्ज, दंडाधिकारी जांच के आदेश

इसके साथ विभाग गांव वालों को जंगल जाने से रोक रहा है ताकि हाथी और इंसान का सामना न हो और जनहानि को रोका जा सके। मगर जिस तरह से उत्पाती दंतैल हाथी आतंक मचा रहा है उससे लोगों के रातों की नींद उड़ गई है और वो जल्द ही इस समस्या से निजात पाने की गुहार लगा रहे है।

 

वेब डेस्क, IBC24