इंद्रावती नदी में नाव पलटी, 9 ग्रामीण सुरक्षित, 4 बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंद्रावती नदी में नाव पलटी, 9 ग्रामीण सुरक्षित, 4 बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  •  
  • Publish Date - September 8, 2018 / 02:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

बीजापुर। इन्द्रावती नदी में नाव के पलटने से बड़ा हादसा होने की खबर है। नाव पलटने से 4 ग्रामीण बह गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जबकि 9 ग्रामीण तैर कर सुरक्षित किनारे आ गए।

बताया जा रहा है कि नाव में 13 लोग सवार थे और बेलनार से भैरमगढ़ जा रहे थे। भैरमगढ़ के भैरमगढ़ के सतुआ घाट के समीप पहुंचकर नाव अचानक पलट गई। माना जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोगों के होने के कारण नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग की टीम 11 सितंबर को पहुंचेगी तेलंगाना, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का करेगी निरीक्षण

एसडीआरफ के 8 जवान 8 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैंभैरमगढ़ तहसीलदार समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। खबर लिखे जाते तक नदी में बहे ग्रामीणों का की सुराग नहीं मिला है।

 

वेब डेस्क, IBC24