सीजी पीएससी से मैथ्स हटाने की बढ़ी मांग,छत्तीसगढ़ी को शामिल करने की सलाह | cg psc exam pattern

सीजी पीएससी से मैथ्स हटाने की बढ़ी मांग,छत्तीसगढ़ी को शामिल करने की सलाह

सीजी पीएससी से मैथ्स हटाने की बढ़ी मांग,छत्तीसगढ़ी को शामिल करने की सलाह

सीजी पीएससी से मैथ्स हटाने की बढ़ी मांग,छत्तीसगढ़ी को शामिल करने की सलाह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 30, 2018 12:24 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही बहुत से बदलाव की मांग शुरू हो गई है। इसी के चलते कुछ लोग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी के मेंस में मैथ्स सबजेक्ट हटाने की मांग कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ें –कमलनाथ का फैसला- धार्मिक न्यास, धर्मस्व और आनंद विभाग की जगह बनेगा अध्यात्म विभाग

कुछ परीक्षार्थी अब नए मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी मंत्री नेताओं से मिलकर एक पहल करने की अपील कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि किसी भी राज्य की सिविल परीक्षा के मेंस में मैथ्स नहीं है। छत्तीसगढ़ में ऐसा होने से इंजीनियरिंग विषय के छात्रों का सलेक्शन ज्यादा होता है। इनका यह भी कहना है कि इस प्रक्रिया में आयोग पिछले कई साल से काम कर रही है। आनलाइन सुझाव भी मंगाए गए लेकिन इसके लिए प्रक्रिया पूरी नहीं हुई । परीक्षार्थियों की मांग है कि सरकार सिलेबस में परिवर्तन करते हुए मैथ्स का पेपर हटाकर छत्तीसगढ़ी का शामिल करे। जिससे प्रदेश के आदिवासी परीक्षार्थियों के साथ न्याय होगा।

लेखक के बारे में