Raipur News: गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कोई भी गैंग कानून से बड़ा नहीं..राजातालाब के बाउंसर गैंग के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
Raipur News: इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी गैंग हो वो कानून से बड़ा नहीं है, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Raipur Crime News, image source: ibc24
- 7-8 जुलाई की दरमियानी रात खाना फेंकने पर विवाद
- राजातालाब से 20-30 गुंडों को बुलवाकर परिवार के लोगों को पीटा
- मेडिकल कराने पहुंचे लोगों को अस्पताल में दुबारा पीटा
- बलवे के विरोध में कई हिन्दू संगठनों ने उठाई आवाज
रायपुर: Raipur Crime News, राजधानी रायपुर के भावना नगर में हुए सांप्रदायिक बलवे के फरार आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है, लेकिन इस मामले में फरार बाउंसर गैंग का सरगना वसीम बाबू और उसके गुर्गे पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी गैंग हो वो कानून से बड़ा नहीं है, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
7-8 जुलाई की दरमियानी रात खाना फेंकने पर विवाद
आपको बता दें कि 7-8 जुलाई की दरमियानी रात को भावना नगर की सड़क पर जूठा खाना फेंकने की बात पर राकेश चंद्र तिवारी और संजय चौधरी परिवार में विवाद हुआ था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला यासीन शेख उर्फ लाल सोनू उसके भाई, भतीजे मौके पर आकर पीड़ित परिवार की बेदम पिटाई कर दी।
राजातालाब से 20-30 गुंडों को बुलवाकर परिवार के लोगों को पीटा
इतना ही नहीं आरोपी यासीन शेख उर्फ लाल सोनू ने राजातालाब से 20-30 गुंडों को बुलवाकर घर के बंद दरवाजे को किसी धारदार हथियार से काटकर अंदर घुसे और तिवारी परिवार के लोगों की बेदम पिटाई कर दी। जिससे राकेश चंद्र तिवारी उनका बेटा और उनके घर आये दो मेहमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मेडिकल कराने पहुंचे लोगों को अस्पताल में दुबारा पीटा
पुलिस के मुताबिक बाउंसर गैंग ने भावना नगर के बाद मेडिकल कराने पहुंचे पीडितों की जिला अस्पताल में दुबारा बेदम पिटाई कर फरार हो गये थे। पुलिस की जांच में एक चौकाने वाला तथ्य भी सामने आया था। इस बलवे में राजातालाब के बाउंसर गैंग की अहम भूमिका थी जिसके सरगना वसीम बाबू समेत कई शातिर बदमाश फरार है। जिनकी तलाश में क्राइम ब्रांच और खम्हारडीह थाना पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
बलवे के विरोध में कई हिन्दू संगठनों ने उठाई आवाज
भावना नगर में हुए इस बलवे के विरोध में कई हिन्दू संगठन भी सामने आये थे और इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई दिनों तक खम्हारडीह थाना का घेराव भी किया था। इससे राजधानी समेत पूरे प्रदेश का साप्रदायिक माहौल खराब होने की स्थिति निर्मित हुई थी। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें इस मामले के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
read more: HUDCO Share Price: PSU स्टॉक में तगड़ी गिरावट के बाद बड़ी हलचल!, अब इस खबर से आ सकता है बड़ा बदलाव
read more: मैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से सिंगापुर में होटल खोलेगी रिज़ॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा

Facebook



