संविलियन के लिए 8 साल सेवा की शर्त से शिक्षाकर्मी नाखुश,1-2 जुलाई को ज्वाइन करने वाले चूके | Cg Shiksha Karmi:

संविलियन के लिए 8 साल सेवा की शर्त से शिक्षाकर्मी नाखुश,1-2 जुलाई को ज्वाइन करने वाले चूके

संविलियन के लिए 8 साल सेवा की शर्त से शिक्षाकर्मी नाखुश,1-2 जुलाई को ज्वाइन करने वाले चूके

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 13, 2018/6:30 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के बाद भी वे संशय की स्थिति में हैं। 1 जुलाई 2018 को 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षाकर्मी संघ का कहना है कि संविलियन की इस प्रक्रिया में 8 वर्ष से कम के दायरे में आने वाले शिक्षाकर्मियों के लिए यह अव्यवहारिक प्रतीत हो रही है। उनका कहना है कि कुछ शिक्षाकर्मियों का जून में आदेश होने के पश्चात 1 जुलाई और 2 जुलाई को जिन्होंने जॉइनिंग किया उन्हें भी संविलियन प्रक्रिया से अलग कर दिया गया 1 दिन की चूक के कारण उन्हें वर्ष भर इंतजार करना पड़ेगा जो की बहुत ही अव्यवहारिक है। 

ये भी पढ़े –सरकार ने मानी सुप्रीम कोर्ट की ये सलाह तो आप की शादी पर रहेगी सरकारी नजर, जानिए मामला

इस विषय पर  शालेय शिक्षाकर्मी संघ मोर्चा के  प्रदेश अध्यक्ष  वीरेंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने शिक्षाकर्मियों को 8 वर्ष के बजाय 9 वर्ष इंतजार करने की प्रक्रिया को  जिला पंचायतों की लापरवाही बताते हुए मुख्यमंत्री से इस  विषय पर विचार करने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें –माटी पुत्र सम्मान समारोह में रमेश बैस के बोल,कहा-द्रौपदी की तरह छत्तीसगढ़ का हो रहा चीरहरण

मोर्चे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बलरामपुर सरगुजा जगदलपुर बस्तर अंबिकापुर रायगढ़ दुर्ग बेमेतरा बालोद कोरबा जिले के बहुत से शिक्षाकर्मी जिनकी जॉइनिंग जुलाई माह में हुई है उन्हें 1 वर्ष का इंतजार करना पड़ेगा इससे मुख्यमंत्री की 8 वर्ष पर शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा का वादा पूरा होता प्रतीत नहीं होता है क्योंकि ऐसे शिक्षाकर्मियों को पूरे 1 साल इंतजार करना पड़ेगा अर्थात उन्हें 9 साल में संविलियन प्राप्त होगा,  जिसका हम विरोध करते है। 2010 के अलावा शेष बचे लोगो को केवल 6 महीने इंतज़ार करना है केवल 2010 वालो को 1 साल इंतज़ार करना पड़ रहा है,ऐसा भेदभाव अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस विषय पर रायपुर में जल्द ही एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें –जेल में बंद गैंगस्टर तपन सरकार पर वसूली के लिए धमकाने का केस दर्ज

इस दौरान संघ के  नेहा सिंह कोरबा पुनीत राम खूटे , मनीषा दुबे, रायगढ़ सुनीता धनकर,जितेंद्र कुमार राठौड़, सुरेन्द्र कुमार साहू, निहारिका तिवारी हरिशंकर, संतोष, कविता गायकवाड, चंपेश्वर साहू, राकेश शर्मा, रामा अग्निहोत्री, दिनेश साहू दुर्गेश नंदिनी, रोहित पांडे, वीरसेन नागवंशी, तृप्ति अग्रवाल रायगढ़, रोहित, प्रकाश शर्मा, इमरान, हेमलता कौशिक, नीलकमल, शमिता,राजू लाल, एम डी चंद्रा प्रणिता अनुष्का, प्रतिमा बागडे, अनीता, सीमा ,आशा तिवारी रंजना कातरो, चंद्रहास साहू  बालोद, जैसे सैकड़ों शिक्षक जिला पंचायतों की गलती के कारण संविलियन से वंचित हो रहे है।

वेब डेस्क IBC24