एक मई को संविलियन पर सहमति बनने पर रमन का सम्मान करेंगे शिक्षाकर्मी, तीन मुद्दों पर बनी रणनीति

एक मई को संविलियन पर सहमति बनने पर रमन का सम्मान करेंगे शिक्षाकर्मी, तीन मुद्दों पर बनी रणनीति

  •  
  • Publish Date - April 24, 2018 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी मोर्चा संचालकों की बैठक में संविलियन की मांग पर अडिग रहने का फैसला किया गया है। बैठक में तय किया गया है कि एक मई को संविलियन की घोषणा की जाती है, तो महासम्मेलन का आयोजन कर मुख्यंत्री डॉ रमन सिंह का सम्मान किया जाएगा। 

कलेक्टोरेट गार्डन रायपुर में मोर्चा के संचालकों केदार जैन, वीरेन्द्र दुबे, चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत एवं उप संचालक देवनाथ साहू (प्रतिनिधि संजय शर्मा संचालक मोर्चा) की उपस्थिति ने एक अहम बैठक हुई। जिसमें तीन मुद्दों पर चर्चा की गई। आंदोलन और आगे की रणनीति एक मई के बाद तय की जाएगी। दरअसल एक मई को हाईपावर कमेटी और शिक्षाकर्मी संचालकों की बैठक बुलाई गई है। संचालकों ने तय किया है कि इसमें संविलियन पर सहमति बनती है तो वे सीएम का महासम्मेलन में सम्मान करेंगे। मोर्चा के बैनर के अलावा किसी अन्य कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा।

web team IBC24