शिक्षाकर्मियों के विरोध का नहीं होगा असर, इस दिन आएंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

शिक्षाकर्मियों के विरोध का नहीं होगा असर, इस दिन आएंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - April 13, 2018 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दावा है कि इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आ जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का दावा है कि इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें – एम्स आंखफोड़वा कांड़ पर बोले नड्डा, अधिकारियों से चर्चा कर लेगें जानकारी

शिक्षाकर्मियों के मूल्यांकन का विरोध भी इसे प्रभावित नहीं कर सकता। 10 दिनों में लगभग 50 प्रतिशत कांपियां जांच ली गई हैं। अगले 10 दिनों में मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद सारा डेटा रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी को भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों में कैंडल मार्च निकालेगी कांग्रेस

अनुमान है कि डेटा कम्पाइल करने में अधिकतम 10 दिन का समय लगेगा। जिसके बाद बैक-टू-बैक दोनों परिक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस बार प्रदेश के लगभग 7 लाख परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं परीक्षा दी है।

 

वेब डेस्क, IBC24