चेंबर आफ कामर्स चुनाव, हुआ प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन
चेंबर आफ कामर्स चुनाव, हुआ प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन
रायपुर, 2 दिसंबर 2017। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स चुनाव में व्यापारी एकता पैनल ने शनिवार को राजधानी में अपने प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। समता कॉलोनी अग्रसेन चौक पर डागा स्टील परिसर में कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पैनल के सभी प्रत्याशियों के साथ भारी संख्या में व्यापारी व वरिष्ठजन उपस्थित थे। अभी तक चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के ही प्रत्याशी चुनाव जीतते आए हैं और इस बार भी भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे, इसका संकल्प सभी ने लिया। खास बात यह रही है कि हर टे्रड के व्यापारी व एसोसिएशन के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.
केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन विधायक श्रीचंद सुंदरानी, वरिष्ठ संरक्षकगण रमेश मोदी, दिलीप सिंह होरा, पूरनलाल अग्रवाल, पोहूमल ने श्रीफल फोड़कर व फीता काटकर किया। वरिष्ठजनों ने प्रत्याशियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रचार के दौरान बगैर किसी राग-द्वेष के केवल व्यापारिक हित में कार्य करने के मुद्दे को सदस्यों के समक्ष रखें। व्यापारी एकता पैनल ने हमेशा ही व्यापारियों की एकता को बल दिया है और यही उनके जीत का आधार व विश्वास रहा है। प्रदेश कार्यालय में चुनाव संचालन की बागडोर संभाल रहे विनय बजाज ने बताया कि चुनाव को सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने व परस्पर संपर्क बनाये रखने के लिए राजधानी में मुख्य कार्यालय खोला गया है जो जिला कार्यालयों से सीधे संपर्क में रहेगा। सभी सदस्यों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया है। हाइटेक प्रचार में अब तक व्यापारी एकता पैनल काफी आगे निकल गया है। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात सभी प्रत्याशियों की पहली बैठक हुई जिसमें चुनाव प्रचार हेतु पूरी रणनीति तैयार की गई साथ ही साथ विभिन्न जिलों के दौरों का कार्यक्रम भी तैयार किया गया. व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जैन जितेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी व अन्य ने वरिष्ठ सदस्यों से आर्शिवाद लिया.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छाया पटवारी, लोटपोट हो जाएंगे आप
जैसे कि मालूम होकि व्यापारी एकता पैनल से 6 जिलों में 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं जिसमें बालोद जिले से मंत्री श्री समीर गुप्ता सरगुजा से उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल एवं मंत्री मुकेश अग्रवाल मुंगेली से उपाध्यक्ष जेठमल कोटडिय़ा एवं मंत्री श्रीकांत गोवर्धन गरियाबंद से निर्दलीय ईश्वरी साहू एवं मंत्री लालचंद मेघवानी धमतरी से निर्दलीय उपाध्यक्ष कैलाश कुमार कुकरेजा मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं। इन दोनों जिलों से निर्दलीय निर्वाचित उम्मीद्वारों ने अपना समर्थन व्यापारी एकता पैनल को दिया है। रायगढ़ जिले से मंत्री राजेश कुमार अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचन हैं, व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में रहा है.इस अवसर पर श्री अमर धावना, जीवत बजाज, गोपाल चावला, अशोक मालानी, मनोज पंजवानी, जितेंद्र बड़वानी वासुदेव जोतवानी, जयचंद नावनी, अरविंद जैन, कैलाश खेमानी, जितेंद्र जोशी, नरेश गंगवानी, किशोर आहूजा, भगवाना संजय रावत, सुभाष खेत्रपाल, झमन दास, राकेश बाकलीवाल, जितेंद्र जोशी, राधाकिशन सुंदरानी, मनोहर चेतवानी, अमर दास खट्टर, मनोज डेंगवाणी, गौरव मंदानी, हरखमालू, उत्तम जैन, अशोक यादव, मांगेराम मित्तल, पंकज सुराणा, संजय जयसिंह, ललित जयसिंह, आशीष लुंकड, श्याम अग्रवाल, जामन दास महाराजा, भरत पमनानी, चंदन पंजवानी अजीत वाधवानी, सुरेश खिलानी, लखमशी भाई पटेल, शालिग्राम नागालिया सहित भारी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे.

Facebook



