बलिया में अराजक तत्वों ने आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की
बलिया में अराजक तत्वों ने आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की
बलिया (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के कोठियां गांव में बुधवार को अराजक तत्वों ने आम्बेडकर की प्रतिमा का हाथ और उंगली क्षतिग्रस्त कर दी। घटना के बाद ग्रामीण नाराज हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नयी प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं सलीम धीरज
धीरज

Facebook



