महंत की बीजेपी को चुनौती, कहा- भाजपा को उसी की भाषा और शैली में देंगे जवाब
महंत की बीजेपी को चुनौती, कहा- भाजपा को उसी की भाषा और शैली में देंगे जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी-कांग्रेस ने दमखम लगाना शुरू कर दिया है। इन चुनावों में दोनों पार्टियों के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार बनने जा रहा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है। बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। जिस शैली में बीजेपी चुनाव लड़ेगी हम उसी शैली में जवाब देंगे। हमारा सोशल मीडिया भी इसके लिए तैयार है।
रायपुर में सेंट्रल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में महंत ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाज़ी थी लेकिन प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया के आने के बाद गुटबाजी ख़त्म हो गई है। कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है प्रदेश से भाजपा की रमन सरकार को हटाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव होकर रहेगा। मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने के सवाल पर महंत ने कहा कि कांग्रेस में यह चयन विधायकों की पसंद के आधार पर चुनावों के बाद होगा। महंत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से कांग्रेस को कोई नुक़सान नही होगा जोगी की पार्टी भाजपा के लिए ख़तरा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



