विधानसभा में उत्कृष्टता सम्मान 5 जुलाई को, इन विधायकों का होगा सम्मान
विधानसभा में उत्कृष्टता सम्मान 5 जुलाई को, इन विधायकों का होगा सम्मान
रायपुर। 2 जुलाई से शुरु होने जा रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 768 प्रश्न लगाए हैं। इस सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग संशोधन विधेयक 2018 भी पेश किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व सांसद केयूर भूषण, हेमचन्द यादव, विक्रम भगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 768 प्रश्नों में से 389 प्रश्न तारांकित और 379 अतारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे। सत्र में 2 अशासकीय संकल्प भी आएंगे। विधायकों की विदाई और सम्मान कार्यक्रम होगा।
यह भी पढ़ें : मप्र विधानसभा में गूंजा मंदसौर गोली कांड, कांग्रेस ने लहराए पोस्टर
उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को शाम साढ़े 6 बजे राज्यपाल बलरामदासजी टंडन विधानसभा परिसर में स्थापित 14 फिट ऊंची स्वामी विवेकानंद की और डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की अर्ध प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2017 के लिए उत्कृष्ठ विधायक सांवराराम डहरे, और मोहन मरकाम का सम्मान होगा जबकि पूरे सत्र के लिए जागरूक विधायक का सम्मान सत्यनारायण शर्मा को दिया जाएगा। विस अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही 2 जून से वेबसाइट पर अपलोड होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



