मिशन 2018 के लिए जुटे कांग्रेस बीजेपी के दिग्गज नेता, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

मिशन 2018 के लिए जुटे कांग्रेस बीजेपी के दिग्गज नेता, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - April 15, 2018 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिशन 2018 के लिए कांग्रेस भाजपा में बैठकों का दौर तेज हो गया है। रविवार को दोनों पार्टियों की बैठक एक शुरू हुई। कांग्रेस में राहुल गांधी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर चर्चा हुई तो बीजेपी में आने वाले दिनों के कार्ययोजना के संबंध में विचार विमर्श किया। 

रायपुर के गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कांग्रेस बीजेपी के दिग्गज नेता जुटे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों पर चर्चा की। वे 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे यहां राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राहुल सीतापुर में किसानों की आमसभा को  सम्बोधित करेंगे। रायपुर में पंचायती राज संगठन का कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में होगा। पंचायती राज कार्यक्रम में पंचायत के प्रतिनिधि  शामिल होंगे। माना जा रहा है कि राहुल छत्तीसगढ़ में नवंबर में होने वाले  विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित अन्य मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक सात दिन की सीबीआई रिमांड पर

उधर, भाजपा की बैठक में लोक सुराज और जनसंपर्क यात्रा की समीक्षा की गई। ग्राम सुराज के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने की कोशिश की जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक समेत सभी सांसद और विधायक मौजूद हैं।

वेब डेस्क, IBC24