छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ‘किसान सत्याग्रह’, सभी ज़िला मुख्यालयों में करेगी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का 'किसान सत्याग्रह', सभी ज़िला मुख्यालयों में करेगी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ‘किसान सत्याग्रह’, सभी ज़िला मुख्यालयों में करेगी प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: July 10, 2017 4:51 am IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसानों के मुद्दों को लेकर आज किसान सत्याग्रह करने जा रही है. सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी. रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, अंबिकापुर में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, कोरबा में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत, साजा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, और दुर्ग में सांसद ताम्रध्वज साहू समेत सभी नेता अलग-अलग जिलों में मोर्चा संभालेंगे. कांग्रेस का आरोप है, कि सरकार किसानों को लेकर जिम्मेदार नहीं है, लिहाज़ा वे आत्महत्या कर रहे हैं। इधर कांग्रेस के आंदोलन पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी का कहना है, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. लिहाज़ा वो किसी तरह ख़ुद को ज़िंदा रखने की क़वायद में जुटी है. ताकि लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके।

 

 

 ⁠


लेखक के बारे में