ढाई दिन में सत्र खत्म करने का विरोध, दिल्ली में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

ढाई दिन में सत्र खत्म करने का विरोध, दिल्ली में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - August 5, 2017 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

ढाई दिनों में विधानसभा सत्र खत्म करने से बौखलाई कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर अब 9 अगस्त को दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवार के नाम ज़मीन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सत्र के दौरान काफी आक्रामक रही. और सदन में जमकर हंगामा भी किया था. विपक्ष के हमले और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए खत्म कर दिया गया. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस दिल्ली में 9 अगस्त को प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुताबिक, राज्यपाल से न्याय की उम्मीद नहीं. इसलिए वे इसकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे.