रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर कर्जा लेने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास आवेदन किया है । इस बार सरकार ने अपनी प्रतिभूति निलामी के जरिए 1200 करोड़ रुपए का कर्ज लेने का फैसला किया है ।
ये भी पढ़ें –सीएम भूपेश बघेल ने कर्ज लेने के मामले में दिया जवाब, हम कुछ अनोखा नहीं कर रहे
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में बनी नई कांग्रेस की सरकार द्वारा पिछले तीन महीने में ये आठवीं बार कर्ज लिया जाएगा । इससे पहले सरकार ने सात किस्तों में लगभग 8 हजार करोड़ रुपए का कर्जा ले चुकी है । इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि कौन सी सरकार है जो कर्ज नहीं लेती। बघेल के मुताबिक उन्होने किसानो से धान खरीदी और गरिबों को चावल देने के लिये कर्जा लिया है न की कमिशनखोरी के लिए।