छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया विभागीय एप्स लांच

छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया विभागीय एप्स लांच

छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया विभागीय एप्स लांच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 25, 2017 9:46 am IST

आज छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के  93 वें  जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक खास एप लांच किया है। जिससे विभाग से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान सिर्फ एक क्लीक में मिलेगी।  इस एप में कृषि, जल संसाधन. पशुपालन, धर्मस्थ और मतस्य विभागों को जोड़ा गया है. इन विभागों से जुड़ी कोई शिकायत या फिर विभाग की योजनाओं की जानकारी सीधे पर लोगों को मिल सकेगी।आज  बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफेंस कर कहा कि अटल जी के जन्मदिन के इस खास अवसर पर  वो अपने विभाग की तरफ से एक मोबाईल एप लांच कर रहे है.जिससे सीधे जनता से जुड़कर जनता की समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। 

ये भी पढ़े –छत्तीसगढ़ी के सुप्रसिद्ध मोहरी वादक पंचराम देवदास का निधन

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस एप के माध्यम से अटल जी के सुशाशन और मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की कोशिस करेंगे।  एप पर भेजी गयी समस्या 15 दिन में और उनके संसदीय क्षेत्र रायपुर दक्षिण विधानसभा में रहने वाले लोगों की समस्या 7 दिन के भीतर दूर कर ली जायेगी.

 ⁠


लेखक के बारे में