सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड हुआ आईबीसी का महासर्वे, शिक्षाकर्मी-रोजगार के सवालों पर थोक में रिएक्शन

सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड हुआ आईबीसी का महासर्वे, शिक्षाकर्मी-रोजगार के सवालों पर थोक में रिएक्शन

  •  
  • Publish Date - April 3, 2018 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। भाजपा कांग्रेस सहित संभावित दावेदार रैली-जुलूस और सभाओं की शक्ल में दिखने लगे हैं। चुनाव से पहले वोटर्स के मूड को जानने आईबीसी 24 पहुंचा लोगों के पास और उनसे जानने की कोशिश की आखिर क्या है उनका रूख। इसके लिए हमने किया अब तक सबसे बड़ा सर्वे। हमारे इस सर्वे पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं। जिसे हम आप से साझा कर रहे हैं। इस सर्वे के लिए हमने जो 12 सवालों पर लोगों का रिएक्शन लिया था, उसमें से शिक्षाकर्मियों के संविलियन, सड़कों की खस्ताहालत, रोजगार और उद्योग ऐसे मसले थे जिसने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड किया। 

देखें – 

सर्वे के प्रसारण के दौरान सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफाॅर्म पर जनकामन टेªंड करता रहा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया के साथ ही अपने विचार भी हमसे साझा किए 

देखें – 

मिली प्रतिक्रियाओं में लोगों मौजूदा सरकार और विपक्ष दोनों को कटघरे में खड़े करते नजर आए किसी ने सरकार के काम पर सवाल उठाए तो किसी ने कांग्रेस से युवा और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे पर रोड़मैप की मांग की 

देखें – 

देखें –

शिक्षाकर्मी से जुडे़ सवाल सरकार की परेशानियों का सबब बने वहीं कांग्रेस से सीएम फेस की मांग करने वालों की भी कमी नहीं रही 

देखें –

देखें – 

कुछ दर्शकों को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी की सरकार बनने का पूरा विश्वास है वहीं कुछ रमन सिंह को फिर एक मौका देने के पक्ष में दिखे

देखें – 

देखें – 

 

 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24