छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में हुआ ये बदलाव

छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में हुआ ये बदलाव

छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में हुआ ये बदलाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: July 16, 2018 12:06 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस जल्द ही नई वर्दी में नजर आएगी। इस बारे में पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि बदलाव बहुत ज्यादा नहीं है, बल्कि सिर्फ टोपी का रंग बदलने का आदेश जारी हुआ है।

अब तक छत्तीसगढ़ में पुलिस जवान खाकी टोपी लगाए नजर आते थे। आदेश जारी होने के बाद जल्द ही जिला बल पुलिस के जवान नेवी ब्लू बैरेट कैप लगाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान वेब बेल्ट के स्थान पर काला लेदर बेल्ट लगाएंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप ने किया धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासियों के आरक्षण का खुला विरोध

बता दें कि शनिवार को हुई केंद्रीय परामर्शदात्री समिति बैठक में कई सुझाव आए थे, जिसमें पुलिस कर्मियों की टोपी बदलने का भी सुझाव था। इस परामर्श पर मंथन करने के बाद इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया गया।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में