Chhattisgarh's Virtual Yoga Marathon : छत्तीसगढ़ का वर्चुअल योग मैराथन 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल, सर्वाधिक पंजीयन के लिए मिला अवार्ड, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई | Chhattisgarh's Virtual Yoga Marathon included in 'Golden Book of World Record', got award for maximum registration

Chhattisgarh’s Virtual Yoga Marathon : छत्तीसगढ़ का वर्चुअल योग मैराथन ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल, सर्वाधिक पंजीयन के लिए मिला अवार्ड, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

Chhattisgarh's Virtual Yoga Marathon : छत्तीसगढ़ का वर्चुअल योग मैराथन 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल, सर्वाधिक पंजीयन के लिए मिला अवार्ड, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 22, 2021/3:49 pm IST

Chhattisgarh’s Virtual Yoga Marathon

रायपुर, 22 जून 2021 सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित वर्चुअल योग मैराथन में सर्वाधिक पंजीयन के लिए छत्तीसगढ़ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। प्रदेश में 28 जिलों से कुल 10 लाख 41 हजार 595 लोगों ने इसके लिए ऑनलाईन पंजीयन कराया था। इस उपलब्धि पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ‘मोस्ट पीपल रजिस्टर्ड फॉर ए वर्चुअल योगा मैराथन’ के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा है।

read more: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

आज शाम महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया Anila Bhediya के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें यह सर्टिफिकेट सौंपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता की योग के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए सभी प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

read more: college Admission 2021: कॉलेजों में अभी नहीं होंगे …

उल्लेखनीय है कि 5 जून से 20 जून तक वर्चुअल योग मैराथन के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन किया गया। जिसमे प्रदेश के समस्त जिलों से लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 28 जिलों से कुल 10 लाख 41 हजार 595 लोगों ने वर्चुअल योगा मैराथन के लिए पंजीयन कराया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, समाज कल्याण विभाग के संचालक पी दयानन्द भी उपस्थित थे।