मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की समीक्षा, दिए जरुरी निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की समीक्षा, दिए जरुरी निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 17, 2019 / 12:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के लिए रायगढ़ और जशपुर जिला अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान रद्द

बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रायगढ़ कलेक्टर और जशपुर कलेक्टर से मतदान की तैयारी को लेकर जानकारी हासिल की। इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्र, डाकमत पत्र, मतदान ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: DMK उम्मीवार कनिमोझी के घर पर इनकम टैक्स की दबिश, कार्यकर्ता कर रहे घर 

वहीं निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मतदान दिवस के दिन सक्रिय अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मतदान से जुड़ी जानकारी राज्य निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए है। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।