मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 नवंबर को कोरिया जिले के दौरे पर, चिरमिरी में लोकार्पण-शिलान्यास और आमसभा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 नवंबर को कोरिया जिले के दौरे पर, चिरमिरी में लोकार्पण-शिलान्यास और आमसभा

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कोरिया। सीएम भूपेश बघेल 9 नवंबर को कोरिया जिले के चिरमिरी दौरे पर रहेगें। सीएम के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरनदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत भी मौजूद रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल चिरमिरी में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें। इस दौरान वे चिरमिरी जल आवर्धन योजना का लोकार्पण करेंगे । सीएम यहां 90 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे ।

यह भी पढ़ें —बड़ा हादसा टला, सिलेंडर से भरा ट्रक घाटी में पलटा, उड़े परखच्चे

इस दौरान सीएम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आमसभा को भी संबोधित करेंगे । कार्यक्रम में त्र प्रभारी मंत्री शिव डहरिया भी सीएम के साथ यहां आएंगे । कार्यक्रम दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें — हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसल को किया तबाह, नाकाम हो रही वन विभाग की …

छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगामी 9 नवम्बर को चिरमिरी आगमन को लेकर मंगलवार को राज्यमंत्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल सहित प्रशासन व निगम अमला ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। राज्यमंत्री गुलाब कमरो व विधायक डॉ. विनय ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हेलीपैड के लिए चिन्हांकित स्थलों का अवलोकन करते हुए संबधित समस्त अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुचारू बनाने आवश्यक निर्देश दिए।