CM भूपेश बघेल नेPM मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को 3 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद की आपूर्ति का आग्रह | Chief Minister Bhupesh Baghel wrote to PM Modi, urging supply of 3 lakh metric tonnes of additional fertilizer to Chhattisgarh

CM भूपेश बघेल नेPM मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को 3 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद की आपूर्ति का आग्रह

CM भूपेश बघेल नेPM मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को 3 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद की आपूर्ति का आग्रह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 29, 2021/3:27 pm IST

रायपुर, 29 जून 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य को खरीफ सीजन-2021 के लिए राज्य की मांग एवं सप्लाई प्लान के अनुसार रसायनिक उर्वरकों की आपूर्ति के साथ-साथ जुलाई माह में छत्तीसगढ़ राज्य को डेढ़ लाख मीट्रिक टन यूरिया और डेढ़ लाख मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक अतिरिक्त रूप से प्रदाय किए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित अपने पत्र में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य को जून माह में सप्लाई प्लान के अनुसार मात्र 57 प्रतिशत उर्वरक की ही आपूर्ति हुई है, जिसके कारण खरीफ की खेती प्रभावित होगी।

read more: संविदा भर्ती के लिए 1 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित, अंग्…

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान प्रदेश है। प्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत जनता का जीवन-यापन खेती से जुड़ा है। राज्य में खरीफ मौसम खेती की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। प्रदेश में खरीफ सीजन में लगभग 48 लाख हेक्टेयर में विभिन्न खरीफ फसलों की बुआई की जाती है। खरीफ में धान एवं अन्य अनाज लगभग 40.50 लाख हेक्टेयर, दलहन 3.76 लाख हेक्टेयर, तिलहन 2.55 लाख हेक्टेयर तथा अन्य फसल 1.32 लाख हेक्टेयर में बोई जाती है। वर्तमान में खरीफ फसलों की बोआई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। खरीफ 2021 मौसम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा कुल 11.75 लाख मीट्रिक टन रसायनिक उर्वरकों की प्रस्तावित मांग की पूर्ति की भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। परन्तु प्रदेश में मांग और सप्लाई प्लान के अनुसार उर्वरक की आपूर्ति नहीं हो रही है। जून माह में सप्लाई प्लान के अनुसार मात्र 57 प्रतिशत उर्वरक की आपूर्ति हुई है।

read more: आर्थिक पैकेज की घोषणा मोदी सरकार की ‘ऋणम कृत्वा घृतं पीवेत’ की योजना: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में जून 2021 में रसायनिक उर्वरकों के सप्लाई और आपूर्ति का भी उल्लेख किया है। उन्होंने कहा है कि जून माह में 1,10,450 मीट्रिक टन यूरिया के विरूद्ध राज्य को मात्र 68,259 मीट्रिक टन, डीएपी 80,000 मीट्रिक टन के विरूद्ध 44,150 मीट्रिक टन, एनपीके 20,000 मीट्रिक टन के स्थान पर मात्र 10,017 मीट्रिक टन तथा एसएसपी 39,275 मीट्रिक टन के विरूद्ध मात्र 20,722 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है, जो कि जून माह में कुल 2,49,725 मीट्रिक टन रसायनिक उर्वरकों के सप्लाई प्लान के विरूद्ध मात्र 1,43,148 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है, जो कि मात्र 57 प्रतिशत है, जबकि जून 2020 में सप्लाई प्लान के विरूद्ध राज्य को 77.81 प्रतिशत रसायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रसायनिक उर्वरकों की सप्लाई प्लान के अनुसार आपूर्ति के लिए भारत सरकार से लगातार चर्चा की जा रही है। मेरे द्वारा केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री को माह जुलाई 2021 में यूरिया (नीम कोटेड) 1.50 लाख मीट्रिक टन तथा डीएपी 1.50 लाख मीट्रिक टन के अतिरिक्त आबंटन के लिए पत्र लिखा गया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के हित में खरीफ 2021 के लिए प्रदेश की मांग व सप्लाई प्लान के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति एवं जुलाई 2021 में अतिरिक्त उर्वरक प्रदाय करने हेतु प्रधानमंत्री से संबंधितों से आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है।

read more: सीएम भूपेश बघेल ने ली ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक, सिंचाई पंप…