नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को चिन्हारी बनाने एक्शन प्लान, सीएम ने अफसरों से की चर्चा

नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को चिन्हारी बनाने एक्शन प्लान, सीएम ने अफसरों से की चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2019 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंत्रालय में उच्चा स्तरीय बैठक को सम्बोधित किये इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में हम जो नारा देते थे उस पर बात हुई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी गौ सुरक्षा पर योजना लागु करने गोठान के लिए जमीन आरक्षित करने कहा गया है। इसी के साथ अगली बैठक 26 जनवरी को आयोजित की जाएगी जिसमे गोठान के लिए चिन्हित स्थानों पर ग्राम सभा की जाएगी। सरकार ने इस दौरान यह भी कहा कि हमारा उदेश्य गौपालन के साथ ही साथ गोबर खाद का उत्पादन बढ़ाना है।

ये भी पढ़े –सिम्स के पीडियाट्रिक्स वार्ड में लगी आग, 40 बच्चों को बाहर निकाल कर किया गया शिफ्ट, एक बच्चे की मौत

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार महानदी भवन मंत्रालय में जन घोषणाओं के विषय नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी विकास एवं संधारण के क्रियान्वयन की रूपरेखा तय करने उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव कृषि के.डी.पी. राव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर.पी. मण्डल, सचिव मुख्यमंत्री गौरव द्विवेदी, सचिव राजस्व एन.के.खाखा, सचिव ग्रामोद्योग हेमंत पहारे, सचिव जल संसाधन अनिवाश चम्पावत, विशेष सचिव ऊर्जा अंकित आनंद सहित मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, रूचिर गर्ग, प्रदीप शर्मा, विनोद वर्मा उपस्थित थे।