ऑपरेशन प्रहार में 16 नक्सली मारने का दावा | claim to be killed 16 Naxalites in 'Operation Prahar'

ऑपरेशन प्रहार में 16 नक्सली मारने का दावा

ऑपरेशन प्रहार में 16 नक्सली मारने का दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : July 25, 2017/5:05 am IST

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। सुकमा जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में 16 और नक्सली मारे गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दावा किया कि चिंतागुफा इलाके में STF और DRG की संयुक्त कार्रवाई में 16 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कट्टम हूंगा, वेट्टी देवा, लक्खो, सुक्की, पोडियम भीमा, आयतु, आयता, वेट्टी कोसा, सिततु, सोढ़ी हिंगा, मडकम पोज्जा, कुंजाम देवा, उईके भीमा, जोगी, माड़वी देवे और मड़कम हड़में शामिल हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के 2 भरमार बंदूक, 8 देसी ग्रेनेड, 13 तीर बम के अलावा 1200 डेटोनेटर समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद किए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इलाके में किसी बड़े हमले की तैयारी में थे। इधर, बीजापुर में तीन नक्सली दो अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े हैं। पहली घटना मिरतुर थाना क्षेत्र के तामोड़ी के पास की है, जहां पुलिस पार्टी पर विस्फोट कर भाग रहे दो नक्सलियों को CRPF की 15 वीं बटालियन ने धर दबोचा। इसी तरह बीजापुर के ही उसूर इलाके में CRPF 229 बटालियन ने फरार स्थाई वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली पर लूटपाट और सड़क खोदने का आरोप है।