विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम ने की घोषणा, गांधी जयंती से सभी आकांक्षी जिलों में शुरू होगा कुपोषण मुक्ति अभियान

विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम ने की घोषणा, गांधी जयंती से सभी आकांक्षी जिलों में शुरू होगा कुपोषण मुक्ति अभियान

  •  
  • Publish Date - August 9, 2019 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर। आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। जहां एसटी-एससी विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होने घोषणा किया कि गांधी जयंती से प्रदेश के सभी आकांक्षी जिलों में कुपोषण मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

read more : मासूम का अपहरण, फिर गैंगरेप के बाद हत्या कर शव कूड़े में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण और एनीमिया पीड़ितों को प्रतिदिन निःशुल्क पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। उन्होने आगामी 3 साल में प्रदेश को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य रखा। यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वर्तमान में बस्तर में चलाया जा रहा है। इसके साथ ही प्री-मैट्रिक छात्रावास के छात्रों की छात्रवृत्ति 700 रूपए से बढ़ाकर एक हजार करने की घोषणा की। सीएम ने कॉलेज में सीट बढ़ाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मांझी, चालकियों का नाम जो छूट गए हैं उनके बारे में कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा।

read more : रिश्वत लेते पकड़ी गई क्राइम ब्रांच की फर्जी अधिकारी, महिला सरगना सहित गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

विश्व आदिवासी दिवस के दौरान आदिवासी समाज ने संकल्प लिया कि हम जमीन किसी को नहीं बेचेंगे, गिरवी नहीं रखेंगे। शादी का खर्च कम करेंगे। नशा मुक्ति के लिए प्रयास करेंगे। वाद-विवाद को कोर्ट-कचहरी के बजाय सामाजिक स्तर पर निपटाएंगे। जन्म-मृत्यु संस्कार के खर्च का निर्वहन सामाजिक स्तर पर। गुटखा, तम्बाकू जैसे चीजों का इस्तेमाल नहीं। सरकार के नीतियों व योजनाओं का लाभ समाज को दिलाने सरकार के साथ मिलकर प्रयास करेंगे। परिवार व समाज में महिलाओं की सम्मान, सुविधा व सुरक्षा करेंगे।

read more : कश्मीर से होगी विश्व में शांति की शुरूवात, आजादी नही देखी लेकिन कश्मीर को आजाद होते देख लिया — सांसद सुनील सोनी

इस अवसर पर मंत्री प्रेमसाय सिंह, अमरजीत भगत, कवासी लखमा, PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम और शिव डहरिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/N_RxqV3VTm0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>