Publish Date - December 7, 2024 / 09:01 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 09:03 AM IST
#IBC24MINDSUMMIT Live Updates। Image Credit: IBC24
The liveblog has ended.
07 Dec 2024 06:44 PM (IST)
आजकल पूरी दुनिया में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की चर्चा हो रही है: पीएम मोदी
अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल पूरी दुनिया में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की चर्चा हो रही है। इस दिशा में आपके प्रयास भी बहुत अहम हैं... युवा विचारों को नए अवसर देने के लिए जनवरी में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें हमारे युवा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने विचार देंगे..."
#WATCH अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल पूरी दुनिया में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की चर्चा हो रही है। इस दिशा में आपके प्रयास भी बहुत अहम हैं... युवा विचारों को नए अवसर देने के लिए जनवरी में 'विकसित… pic.twitter.com/iKkUzJA9uF
24 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
सिंगरौली
24 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
मध्यान भोजन खाने के बाद शरीर पर उठे दर्द
सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
SDM, तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे अस्पताल
शा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराछापी का मामला
07 Dec 2024 05:18 PM (IST)
कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है और अगर वो हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो मेरे पास उसका इलाज नहीं है: मंत्री किरेन रिजिजू
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "(महाराष्ट्र में)अब सरकार बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है और अगर वो हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो मेरे पास उसका इलाज नहीं है। हार-जीत का फैसला जनता करती है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "(महाराष्ट्र में)अब सरकार बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है और अगर वो हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो मेरे पास उसका इलाज नहीं है। हार-जीत का फैसला जनता करती है..." pic.twitter.com/bmNfjgm2RO
मैं जानना चाहता हूं कि केंद्र सरकार क्या कर रही है?: मुख्यमंत्री आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "यह वही इलाका है, जहां 2 हफ्ते पहले 100-200 मीटर की दूरी पर एक ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज वही दिन है, जब शाहदरा इलाके में सुबह की सैर पर निकले एक शख्स को गोली मार दी गई। मैं जानना चाहता हूं कि केंद्र सरकार क्या कर रही है? दिल्ली में भाजपा शासित केंद्र सरकार की एक ही जिम्मेदारी है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखना, दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देना। ...इस काम में वो पूरी तरह से विफल रहे हैं... आज भाजपा शासित केंद्र सरकार ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। मैं आज उनसे अपील करना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता परेशान है, दिल्ली की जनता आपकी कानून व्यवस्था से परेशान है। आज कोई भी अपने घर से बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करता... मैं भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार से कहना चाहती हूं कि आपका एक ही काम है दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देना, उनको सुरक्षित रखना। आप अपना काम ठीक से कीजिए, नहीं तो दिल्ली के सभी लोगों को साथ आना होगा आपको अपनी सही जगह दिखाने के लिए।"
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "यह वही इलाका है, जहां 2 हफ्ते पहले 100-200 मीटर की दूरी पर एक ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज वही दिन है, जब शाहदरा इलाके में सुबह की सैर पर निकले एक शख्स को गोली मार दी गई। मैं जानना चाहता हूं कि केंद्र सरकार… pic.twitter.com/cqJ94f6Jve
भारत की पश्चिम की सीमाओं का सीमा सुरक्षा बल ने जिस प्रकार से प्रबंधन किया है: गजेंद्र सिंह शेखावत
जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भारत की पश्चिम की सीमाओं का सीमा सुरक्षा बल ने जिस प्रकार से प्रबंधन किया है, निश्चित रूप से यह भारत की सबसे सुरक्षित और शांत सीमा है... अपने गठन के समय से लेकर अब तक सीमा सुरक्षा बल ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व काम किया है... हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर पधार रहे हैं। पहले इस तरह के कार्यक्रम केवल दिल्ली में आयोजित किए जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ये तय किया गया है कि हम इन कार्यक्रमों को अलग-अलग जगहों पर करें..."
#WATCH जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भारत की पश्चिम की सीमाओं का सीमा सुरक्षा बल ने जिस प्रकार से प्रबंधन किया है, निश्चित रूप से यह भारत की सबसे सुरक्षित और शांत सीमा है... अपने गठन के समय से लेकर अब तक सीमा सुरक्षा बल ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए… pic.twitter.com/6BW0V4PwBL
भोपाल के MP नगर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर dublin lounge Pub के बाहर मारपीट
भोपाल
भोपाल के MP नगर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर dublin lounge Pub के बाहर मारपीट
आपस में झगड़ते नज़र आये युवक
कपड़े फ़टे, सर फटा, काफ़ी देर तक चलता रहा हंगामा
देर रात तक खुल रहे लाउंज एवं पब बन रहे विवाद का कारण
07 Dec 2024 11:34 AM (IST)
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 से अधिक इकाइयों को कुल 530 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र प्रदान करेंगे
रिन्युवल एनर्जी पार्क के लिए मोहासा में इंसुलेशन ग्रीन, क्रू एनर्जी, लाईंस मिल्क ग्रुप, प्रीमियम एनर्जी, संकाईंस, रेज ग्रीन, शक्ति, पैरामाउंट, सहित अन्य कंपनी लगाएंगी इकाइयां
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 से अधिक इकाइयों को कुल 530 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र प्रदान करेंगे
प्रकल्प के शुभारंभ से प्रदेश में लगभग 18 हजार करोड़ के नए निवेश की संभावना
लगभग 24000 के प्रदेश में नए रोजगार सृजित होंगे
07 Dec 2024 11:32 AM (IST)
मैं अभी भी महिलाओं के चौंका-चूल्हा तक जाती हूं- सुमित्रा बाल्मीक
IBC24 की एंकर रचना नीतेश ने राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक से सवाल करते हुए कहा कि, आप महिलाओं की परेशानी दूर करने क्या करतीं हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं के चौंका-चूल्हा तक जाती हूं। मेरा एक हृदयस्पर्सी संपर्क है। उकी परेशानियों में अंदर तक मैं रुचि लेती हूं। खासतौर पर जब कोई बेटी शादी कर के आती है तो नए घर को अड्जस्ट नहीं कर पाती, इस तरह की कई परेशानियां होती है। सासबहूं में विवाद भी होता है। मैं उनके बीच में ब्रीज का काम करती हूं। समन्वय बिठाती हूं।
07 Dec 2024 11:31 AM (IST)
सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि, राजनीति में अगर महिलाएं आगे आएंगी तो पीएम मोदी का सपना सकारा हो जाएगा
सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि, राजनीति में अगर महिलाएं आगे आएंगी तो पीएम मोदी का सपना सकारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, महिलाओं को राजनीति में आने के लिए पीएम मोदी ने पिछले सत्र में 35% आरक्षण की सुविधा दी। सीटें भी बढ़ेगी और एक साफ सुथरी तो छवि चाहते हैं की देश में बाबा साहेब अंबेडकर की कल्पना थी कि जब एक पुरुष वोट दे सकता है तो एक महिला भी वोट दे सकती है। उनकी कल्पना साकार हुई और बराबर का दर्जा मिला। राजनीतिक स्तर पर भी महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए। अगर महिलाएं बराबरी से राजनीति में आएगी तो मुझे लगता है कि, मोदी का जो सपना है कि आधी अबादी हमारी महिलाओं की है, उनकी भागीदारी राजनीति में होना चाहिए। उससे देश के निर्णय होते हैं।
07 Dec 2024 11:30 AM (IST)
सुमित्रा बाल्मीक को राज्यसभा जाने की सूचना कैसे मिली?
सुमित्रा बाल्मीक से पूछा गया कि जब आपके पास फोन आया कि आपको राज्यसभा जाना है तो आपको कैसा लगा? इस पर महिला सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि जबलपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम था तो वहां से जब मैं वापस घर आई तो मैनें अपने बेटे से कहा कि टमाटर की चटनी बनाते हैं और दो दो पराठें बनाते हैं। तभी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा का फोन आया कि अभी भोपाल आना है और बाद में उन्होंने शिवराज सिंह को फोन पकड़ा दिया। जिसके बाद शिवराज सिंह की टिकट भेज दी गई है जल्दी आईए.. उस समय तक मुझे पता नहीं था कि क्यों बुला रहे हैं? तो जैसे ही मैं ट्रेन में बैठी तो आईबीसी24 जबलपुर संवाददाता विजेंद्र का फोन आया कि आपकी खबर चल रही है कि आप राज्यसभा जा रही हैं। वहीं समिट में जब महिला सांसद से पूछा गया कि हर दिन 140 महिलाओं की हत्या हो रही है वो भी अपने ही घर में तो मोदी सरकार इस रोकने के लिए क्या कर रही है? तो इस पर सुमित्रा बाल्मीक ने सुनिए क्या कहा..
07 Dec 2024 11:29 AM (IST)
महिला सशक्तिकरण को लेकर सांसद सुमित्रा बाल्मीक का बयान
महिला सशक्तिकरण को लेकर सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं थी तो महिलाएं समस्याओं से जूझ रही थी। उन समस्याओं से मुझे प्रेरणा मिली। पति अगर काम पर चले गए तो पानी की प्राबल, कोई बीमार हो जाए तो स्वास्थ्य की समस्या, स्कूल में दाखिला करवाना है तो जाति प्रमाण पत्र की समस्या.. इस प्रकार की समस्या मैंने अपने आस पास देखा और फिर महिलाओं की डिलीवरी कराना, बच्चों का स्कूल में एडमिशन साथ ही मैंने सिलाई सीखी हुई थी तो महिलाओं को भी सिलाई सिखाई। 16 सल तक सिलाई सिखाने का काम किया। जब राजनीति में आई तो महिलाओं के लिए नए रोजगार देने का अवसर मिला।
07 Dec 2024 11:29 AM (IST)
आधी रात को भी महिलाओं के लिए थाना प्रभारियों से भिड़ जाती थीं राज्यसभा सांसद सुमित्रा
महिलाओं की परेशानियां दूर करने के प्रयासों से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं की समस्या जानने उनके घरों तक जाती हूं। हर घर की महिलाओं तक मेरा हृदयस्पर्शी संबंध है। मैं महिलाओं की समस्याओं पर अंदर तक रूचि लेती हूं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती हूं। जब कोई बेटी शादी होकर आती है और नए घर में समन्वय नहीं कर पाती तो कई परेशानियां होती है। सास-बहू के बीच में झगड़ा होता है तो मैं उनके बीत समन्वय ब्रिज के रूप में काम करती हूं। किसी के पति को रात को पुलिस उठाकर ले जाती थी और महिला मेरे पास आती थी तो मैं उतनी ही रात को थाने पहुंच जाती थी। कई बार तो थाना प्रभारी के विवाद की स्थिति बन जाती था।
07 Dec 2024 11:29 AM (IST)
जनता से सीधे मुलाकात करने के लिए सुमित्रा बाल्मीक ने हटा दिए गार्ड
सुमित्रा बाल्मीक से जब पूछा गया कि जब आप राजनीति में नहीं तो जिम्मेदारियां नहीं थी लेकिन जब आप एक सांसद के पद पर है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ गई होगी। इस बीच, महिलाएं आपसे कैसे मिल पाती हैं? इस सवाल पर महिला सांसद ने कहा कि जब मैं नगर निगम चैयरमेन थी तो मुझे स्टाफ मिला हुआ था तो दो लोग बाहर खड़े रहते थे। जब कोई मिलने आता तो पूछा परमिशन लेने पड़ती थी। जिसके बाद बहुत कम लोग आने लगे। लोगों अपनी समस्याएं मुझ तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। इसके बाद मैने अपना पूरा स्टाफ ही हटा दिया और लोग सीधा मेरे पास आकर अपनी समस्याएं सुनाने लगे।
07 Dec 2024 10:46 AM (IST)
राजनीति में कैसे आईं राज्यसभा सांसद सुमीत्रा बाल्मिक?
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सौमित्रा वाल्मिकी ने शिरकत की। जहां महिला सांसद से नारी सशक्तिकरण का पहला सवाल पूछा गया। महिला सांसद से पूछा गया कि महिलाओं को आगे लाने के लिए और रोजगार देने के लिए आप राजनीति में आई तो क्या लगता है कि आपका सपना आगे बढ़ा है? इस पर महिला सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं थी तो महिलाएं समस्याओं से जूझ रही थी। और उन्हीं समस्याओं से प्रेरणा मिली। महिला सांसद ने कहा कि मैं सिलाई सीखी हुई थी तो महिलाओं को भी सिलाई सिखाई। जब राजनीति में आई तो महिलाओं के लिए नए रोजगार देने का अवसर मिला।
07 Dec 2024 10:14 AM (IST)
नर्मदापुरम- छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज...
नर्मदापुरम- छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज...
पांच देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुभारंभ...
4 हजार से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
3 हजार MSME प्रतिनिधि...
75 प्रमुख निवेशक होंगे शामिल...
कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी होंगे शामिल...
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान कई औद्योगिक परियोजना ऑन का वर्चुअल भूमि पूजन और उद्घाटन करेंगे...
निवेशकों को भू आवंटन पत्र भी वितरित करेंगे सीएम...
निवेशकों के साथ 121 चर्चा भी करेंगे सीएम...
10 से ज्यादा प्रमुख निवेशक अपने प्रोजेक्ट की देंगे प्रस्तुति...
07 Dec 2024 10:11 AM (IST)
आंगनबाड़ी सहायिका के हत्या का मामला
बीजापुर - अपडेट
आंगनबाड़ी सहायिका के हत्या का मामला
नक्सलियों ने गला घोटकर की थी हत्या
पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की आशंका
हत्या कर शव को आंगन में डाल दिया गया था
आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ थी महिला
एडिशनल SP ने की हत्या की पुष्टि
07 Dec 2024 10:03 AM (IST)
पति ने पत्नी और दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला
कोरबा से दिल दहला देनी वाली घटना आई सामने
पति ने पत्नी और दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला
पत्नी और बच्चों पर चाकू और पत्थर से किया हमला
खुद के ऊपर चाकू चलाकर किया जहर सेवन
पत्नी की मौके पर मौत, बच्चे और पति घायल
तड़के सुबह सोते समय पत्नी और बच्चों पर किया हमला
घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी
शेयर मार्केट में पैसा गवाने पर गुस्से में घटना को दिया अंजाम
दर्री थाना क्षेत्र के मोहन टाकीज के पास की घटना
07 Dec 2024 09:57 AM (IST)
पलायन कर वापस लौटे मजदूरों की बिगड़ी तबियत
दंतेवाड़ा-
पलायन कर वापस लौटे मजदूरों की बिगड़ी तबियत
7 मजदूरों को कल किया रायपुर रेफर
सभी मजदूरों ने तेलंगाना की एक ही फैक्ट्री में किया था काम
मजदूरों को श्वास लेने में आ रही दिक्कतें
एक साल में चार मजदूरों की हो चुकी है मौत
07 Dec 2024 09:45 AM (IST)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ‘माइंड समिट’ में रहेंगे मौजूद
‘माइंड समिट’ में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री खास तौर पर मौजूद रहेंगे। हिंदू एकता को लेकर किए जा रहे उनके प्रयासों और उससे उपजे विवादों से जुड़े सवालों से धीरेंद्र शास्त्री का सामना होगा। राजनीति और धर्म के अलावा समाजिक सराकोर से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जैसे विषयों से संबंधित दिग्गज भी सहभागिता निभाएंगे, जिनके साथ अलग-अलग सेशन में संवाद का दौर चलेगा। इस मौके पर अपने कामों से मिसाल कायम करने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
07 Dec 2024 09:26 AM (IST)
शिवराज सिंह चौहान करेंगे किसान राजनीति पर अपने विचार साझा
भोपाल के होटल ताज में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस समिट में विविध पहलुओं और विषयों पर संवाद होगा। समिट के राजनीतिक सेशन में पूर्व मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सियासी सवालों के साथ ही किसान राजनीति पर अपने विचार साझा करेंगे।
07 Dec 2024 09:06 AM (IST)
समिट में विविध पहलुओं और विषयों पर होगा संवाद
भोपाल के होटल ताज में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस समिट में विविध पहलुओं और विषयों पर संवाद होगा। समिट के राजनीतिक सेशन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां मध्यप्रदेश के भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे।
07 Dec 2024 09:06 AM (IST)
मध्यप्रदेश में IBC24 का ‘माइंड समिट’ आज
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 दिसंबर, शनिवार को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
भोपाल। #IBC24MINDSUMMIT Live Updates :IBC24 माइंड समिट के मंच पर सीएम मोहन यादव ने कई अहम मुद्दे पर की बातचीत, यहां देखें लाइव
भोपाल। #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने विवेक तन्खा से पूछा कि, कांग्रेस नेता क्यों एकजुट नहीं हो पा रहे हैं, क्यों कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि, मैं इन बातों को ज्यादा महत्व नहीं देता और ना ही ऐसी बातों से चिंतित होता हूं। हर पार्टी का एक समय होता है, 30 से 50 साल तक कांग्रेस का समय था। अगर आप आज का समय देखेंगे तो राजनीति बहुसंख्यक राजनीति की तरफ जा चुकी है। हर चुनाव में ये देखने को मिलता है। समय आने पर ये भी बदलेगा। हमारी आस्था हमारे संविधान से जुड़ी है। संविधान की स्वीकारिता और पालन देश और प्रजातंत्र के लिए आवश्यक होता है।
#IBC24MINDSUMMIT Live Updates : IBC24 के माइंड समिट के मंच पर जुड़ें बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा। जिनसे कई अहम मुद्दों पर सीधे बात-चीत होगी ।
#IBC24 MIND SUMMIT Live Updates : भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : IBC24 के माइड समिट के मंच पर जुड़ें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई अहम मुद्दे पर सीधे बात चीत होगी
#IBC24 MIND SUMMIT Live Updates : भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा से सीधा संवाद..
नर्मदापुरम। Regional Industry Conclave : राज्य को औद्योगिक विकास और रोजगार के केंद्र में परिवर्तित करने के लिए अपने अभिनव प्रयासों को जारी रखते हुए, 7 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) का शुभारंभ करेंगे। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक, और कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया जैसे 5 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
गुवाहाटीः Assam Cabinet Expansion असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है। मंत्रिमंडल में 4 और विधायकों को जगह मिलेगी। प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ अब सरमा कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 18 हो जाएगी। यह फैसला 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले हाल ही में हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे मौजूदा मंत्रियों पर पड़े भारी बोझ को कम किया जा सकेगा, और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को मजबूत करने पर जोर होगा।
आजकल पूरी दुनिया में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की चर्चा हो रही है: पीएम मोदी
अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल पूरी दुनिया में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की चर्चा हो रही है। इस दिशा में आपके प्रयास भी बहुत अहम हैं... युवा विचारों को नए अवसर देने के लिए जनवरी में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें हमारे युवा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने विचार देंगे..."
#WATCH अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल पूरी दुनिया में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की चर्चा हो रही है। इस दिशा में आपके प्रयास भी बहुत अहम हैं... युवा विचारों को नए अवसर देने के लिए जनवरी में 'विकसित… pic.twitter.com/iKkUzJA9uF
24 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
सिंगरौली
24 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
मध्यान भोजन खाने के बाद शरीर पर उठे दर्द
सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
SDM, तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे अस्पताल
शा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराछापी का मामला
07 Dec 2024 05:18 PM (IST)
कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है और अगर वो हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो मेरे पास उसका इलाज नहीं है: मंत्री किरेन रिजिजू
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "(महाराष्ट्र में)अब सरकार बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है और अगर वो हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो मेरे पास उसका इलाज नहीं है। हार-जीत का फैसला जनता करती है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "(महाराष्ट्र में)अब सरकार बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है और अगर वो हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो मेरे पास उसका इलाज नहीं है। हार-जीत का फैसला जनता करती है..." pic.twitter.com/bmNfjgm2RO
मैं जानना चाहता हूं कि केंद्र सरकार क्या कर रही है?: मुख्यमंत्री आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "यह वही इलाका है, जहां 2 हफ्ते पहले 100-200 मीटर की दूरी पर एक ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज वही दिन है, जब शाहदरा इलाके में सुबह की सैर पर निकले एक शख्स को गोली मार दी गई। मैं जानना चाहता हूं कि केंद्र सरकार क्या कर रही है? दिल्ली में भाजपा शासित केंद्र सरकार की एक ही जिम्मेदारी है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखना, दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देना। ...इस काम में वो पूरी तरह से विफल रहे हैं... आज भाजपा शासित केंद्र सरकार ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। मैं आज उनसे अपील करना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता परेशान है, दिल्ली की जनता आपकी कानून व्यवस्था से परेशान है। आज कोई भी अपने घर से बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करता... मैं भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार से कहना चाहती हूं कि आपका एक ही काम है दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देना, उनको सुरक्षित रखना। आप अपना काम ठीक से कीजिए, नहीं तो दिल्ली के सभी लोगों को साथ आना होगा आपको अपनी सही जगह दिखाने के लिए।"
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "यह वही इलाका है, जहां 2 हफ्ते पहले 100-200 मीटर की दूरी पर एक ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज वही दिन है, जब शाहदरा इलाके में सुबह की सैर पर निकले एक शख्स को गोली मार दी गई। मैं जानना चाहता हूं कि केंद्र सरकार… pic.twitter.com/cqJ94f6Jve
भारत की पश्चिम की सीमाओं का सीमा सुरक्षा बल ने जिस प्रकार से प्रबंधन किया है: गजेंद्र सिंह शेखावत
जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भारत की पश्चिम की सीमाओं का सीमा सुरक्षा बल ने जिस प्रकार से प्रबंधन किया है, निश्चित रूप से यह भारत की सबसे सुरक्षित और शांत सीमा है... अपने गठन के समय से लेकर अब तक सीमा सुरक्षा बल ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व काम किया है... हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर पधार रहे हैं। पहले इस तरह के कार्यक्रम केवल दिल्ली में आयोजित किए जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ये तय किया गया है कि हम इन कार्यक्रमों को अलग-अलग जगहों पर करें..."
#WATCH जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भारत की पश्चिम की सीमाओं का सीमा सुरक्षा बल ने जिस प्रकार से प्रबंधन किया है, निश्चित रूप से यह भारत की सबसे सुरक्षित और शांत सीमा है... अपने गठन के समय से लेकर अब तक सीमा सुरक्षा बल ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए… pic.twitter.com/6BW0V4PwBL
भोपाल के MP नगर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर dublin lounge Pub के बाहर मारपीट
भोपाल
भोपाल के MP नगर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर dublin lounge Pub के बाहर मारपीट
आपस में झगड़ते नज़र आये युवक
कपड़े फ़टे, सर फटा, काफ़ी देर तक चलता रहा हंगामा
देर रात तक खुल रहे लाउंज एवं पब बन रहे विवाद का कारण
07 Dec 2024 11:34 AM (IST)
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 से अधिक इकाइयों को कुल 530 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र प्रदान करेंगे
रिन्युवल एनर्जी पार्क के लिए मोहासा में इंसुलेशन ग्रीन, क्रू एनर्जी, लाईंस मिल्क ग्रुप, प्रीमियम एनर्जी, संकाईंस, रेज ग्रीन, शक्ति, पैरामाउंट, सहित अन्य कंपनी लगाएंगी इकाइयां
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 से अधिक इकाइयों को कुल 530 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र प्रदान करेंगे
प्रकल्प के शुभारंभ से प्रदेश में लगभग 18 हजार करोड़ के नए निवेश की संभावना
लगभग 24000 के प्रदेश में नए रोजगार सृजित होंगे
07 Dec 2024 11:32 AM (IST)
मैं अभी भी महिलाओं के चौंका-चूल्हा तक जाती हूं- सुमित्रा बाल्मीक
IBC24 की एंकर रचना नीतेश ने राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक से सवाल करते हुए कहा कि, आप महिलाओं की परेशानी दूर करने क्या करतीं हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं के चौंका-चूल्हा तक जाती हूं। मेरा एक हृदयस्पर्सी संपर्क है। उकी परेशानियों में अंदर तक मैं रुचि लेती हूं। खासतौर पर जब कोई बेटी शादी कर के आती है तो नए घर को अड्जस्ट नहीं कर पाती, इस तरह की कई परेशानियां होती है। सासबहूं में विवाद भी होता है। मैं उनके बीच में ब्रीज का काम करती हूं। समन्वय बिठाती हूं।
07 Dec 2024 11:31 AM (IST)
सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि, राजनीति में अगर महिलाएं आगे आएंगी तो पीएम मोदी का सपना सकारा हो जाएगा
सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि, राजनीति में अगर महिलाएं आगे आएंगी तो पीएम मोदी का सपना सकारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, महिलाओं को राजनीति में आने के लिए पीएम मोदी ने पिछले सत्र में 35% आरक्षण की सुविधा दी। सीटें भी बढ़ेगी और एक साफ सुथरी तो छवि चाहते हैं की देश में बाबा साहेब अंबेडकर की कल्पना थी कि जब एक पुरुष वोट दे सकता है तो एक महिला भी वोट दे सकती है। उनकी कल्पना साकार हुई और बराबर का दर्जा मिला। राजनीतिक स्तर पर भी महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए। अगर महिलाएं बराबरी से राजनीति में आएगी तो मुझे लगता है कि, मोदी का जो सपना है कि आधी अबादी हमारी महिलाओं की है, उनकी भागीदारी राजनीति में होना चाहिए। उससे देश के निर्णय होते हैं।
07 Dec 2024 11:30 AM (IST)
सुमित्रा बाल्मीक को राज्यसभा जाने की सूचना कैसे मिली?
सुमित्रा बाल्मीक से पूछा गया कि जब आपके पास फोन आया कि आपको राज्यसभा जाना है तो आपको कैसा लगा? इस पर महिला सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि जबलपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम था तो वहां से जब मैं वापस घर आई तो मैनें अपने बेटे से कहा कि टमाटर की चटनी बनाते हैं और दो दो पराठें बनाते हैं। तभी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा का फोन आया कि अभी भोपाल आना है और बाद में उन्होंने शिवराज सिंह को फोन पकड़ा दिया। जिसके बाद शिवराज सिंह की टिकट भेज दी गई है जल्दी आईए.. उस समय तक मुझे पता नहीं था कि क्यों बुला रहे हैं? तो जैसे ही मैं ट्रेन में बैठी तो आईबीसी24 जबलपुर संवाददाता विजेंद्र का फोन आया कि आपकी खबर चल रही है कि आप राज्यसभा जा रही हैं। वहीं समिट में जब महिला सांसद से पूछा गया कि हर दिन 140 महिलाओं की हत्या हो रही है वो भी अपने ही घर में तो मोदी सरकार इस रोकने के लिए क्या कर रही है? तो इस पर सुमित्रा बाल्मीक ने सुनिए क्या कहा..
07 Dec 2024 11:29 AM (IST)
महिला सशक्तिकरण को लेकर सांसद सुमित्रा बाल्मीक का बयान
महिला सशक्तिकरण को लेकर सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं थी तो महिलाएं समस्याओं से जूझ रही थी। उन समस्याओं से मुझे प्रेरणा मिली। पति अगर काम पर चले गए तो पानी की प्राबल, कोई बीमार हो जाए तो स्वास्थ्य की समस्या, स्कूल में दाखिला करवाना है तो जाति प्रमाण पत्र की समस्या.. इस प्रकार की समस्या मैंने अपने आस पास देखा और फिर महिलाओं की डिलीवरी कराना, बच्चों का स्कूल में एडमिशन साथ ही मैंने सिलाई सीखी हुई थी तो महिलाओं को भी सिलाई सिखाई। 16 सल तक सिलाई सिखाने का काम किया। जब राजनीति में आई तो महिलाओं के लिए नए रोजगार देने का अवसर मिला।
07 Dec 2024 11:29 AM (IST)
आधी रात को भी महिलाओं के लिए थाना प्रभारियों से भिड़ जाती थीं राज्यसभा सांसद सुमित्रा
महिलाओं की परेशानियां दूर करने के प्रयासों से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं की समस्या जानने उनके घरों तक जाती हूं। हर घर की महिलाओं तक मेरा हृदयस्पर्शी संबंध है। मैं महिलाओं की समस्याओं पर अंदर तक रूचि लेती हूं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती हूं। जब कोई बेटी शादी होकर आती है और नए घर में समन्वय नहीं कर पाती तो कई परेशानियां होती है। सास-बहू के बीच में झगड़ा होता है तो मैं उनके बीत समन्वय ब्रिज के रूप में काम करती हूं। किसी के पति को रात को पुलिस उठाकर ले जाती थी और महिला मेरे पास आती थी तो मैं उतनी ही रात को थाने पहुंच जाती थी। कई बार तो थाना प्रभारी के विवाद की स्थिति बन जाती था।
07 Dec 2024 11:29 AM (IST)
जनता से सीधे मुलाकात करने के लिए सुमित्रा बाल्मीक ने हटा दिए गार्ड
सुमित्रा बाल्मीक से जब पूछा गया कि जब आप राजनीति में नहीं तो जिम्मेदारियां नहीं थी लेकिन जब आप एक सांसद के पद पर है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ गई होगी। इस बीच, महिलाएं आपसे कैसे मिल पाती हैं? इस सवाल पर महिला सांसद ने कहा कि जब मैं नगर निगम चैयरमेन थी तो मुझे स्टाफ मिला हुआ था तो दो लोग बाहर खड़े रहते थे। जब कोई मिलने आता तो पूछा परमिशन लेने पड़ती थी। जिसके बाद बहुत कम लोग आने लगे। लोगों अपनी समस्याएं मुझ तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। इसके बाद मैने अपना पूरा स्टाफ ही हटा दिया और लोग सीधा मेरे पास आकर अपनी समस्याएं सुनाने लगे।
07 Dec 2024 10:46 AM (IST)
राजनीति में कैसे आईं राज्यसभा सांसद सुमीत्रा बाल्मिक?
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सौमित्रा वाल्मिकी ने शिरकत की। जहां महिला सांसद से नारी सशक्तिकरण का पहला सवाल पूछा गया। महिला सांसद से पूछा गया कि महिलाओं को आगे लाने के लिए और रोजगार देने के लिए आप राजनीति में आई तो क्या लगता है कि आपका सपना आगे बढ़ा है? इस पर महिला सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं थी तो महिलाएं समस्याओं से जूझ रही थी। और उन्हीं समस्याओं से प्रेरणा मिली। महिला सांसद ने कहा कि मैं सिलाई सीखी हुई थी तो महिलाओं को भी सिलाई सिखाई। जब राजनीति में आई तो महिलाओं के लिए नए रोजगार देने का अवसर मिला।
07 Dec 2024 10:14 AM (IST)
नर्मदापुरम- छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज...
नर्मदापुरम- छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज...
पांच देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुभारंभ...
4 हजार से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
3 हजार MSME प्रतिनिधि...
75 प्रमुख निवेशक होंगे शामिल...
कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी होंगे शामिल...
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान कई औद्योगिक परियोजना ऑन का वर्चुअल भूमि पूजन और उद्घाटन करेंगे...
निवेशकों को भू आवंटन पत्र भी वितरित करेंगे सीएम...
निवेशकों के साथ 121 चर्चा भी करेंगे सीएम...
10 से ज्यादा प्रमुख निवेशक अपने प्रोजेक्ट की देंगे प्रस्तुति...
07 Dec 2024 10:11 AM (IST)
आंगनबाड़ी सहायिका के हत्या का मामला
बीजापुर - अपडेट
आंगनबाड़ी सहायिका के हत्या का मामला
नक्सलियों ने गला घोटकर की थी हत्या
पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की आशंका
हत्या कर शव को आंगन में डाल दिया गया था
आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ थी महिला
एडिशनल SP ने की हत्या की पुष्टि
07 Dec 2024 10:03 AM (IST)
पति ने पत्नी और दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला
कोरबा से दिल दहला देनी वाली घटना आई सामने
पति ने पत्नी और दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला
पत्नी और बच्चों पर चाकू और पत्थर से किया हमला
खुद के ऊपर चाकू चलाकर किया जहर सेवन
पत्नी की मौके पर मौत, बच्चे और पति घायल
तड़के सुबह सोते समय पत्नी और बच्चों पर किया हमला
घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी
शेयर मार्केट में पैसा गवाने पर गुस्से में घटना को दिया अंजाम
दर्री थाना क्षेत्र के मोहन टाकीज के पास की घटना
07 Dec 2024 09:57 AM (IST)
पलायन कर वापस लौटे मजदूरों की बिगड़ी तबियत
दंतेवाड़ा-
पलायन कर वापस लौटे मजदूरों की बिगड़ी तबियत
7 मजदूरों को कल किया रायपुर रेफर
सभी मजदूरों ने तेलंगाना की एक ही फैक्ट्री में किया था काम
मजदूरों को श्वास लेने में आ रही दिक्कतें
एक साल में चार मजदूरों की हो चुकी है मौत
07 Dec 2024 09:45 AM (IST)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ‘माइंड समिट’ में रहेंगे मौजूद
‘माइंड समिट’ में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री खास तौर पर मौजूद रहेंगे। हिंदू एकता को लेकर किए जा रहे उनके प्रयासों और उससे उपजे विवादों से जुड़े सवालों से धीरेंद्र शास्त्री का सामना होगा। राजनीति और धर्म के अलावा समाजिक सराकोर से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जैसे विषयों से संबंधित दिग्गज भी सहभागिता निभाएंगे, जिनके साथ अलग-अलग सेशन में संवाद का दौर चलेगा। इस मौके पर अपने कामों से मिसाल कायम करने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
07 Dec 2024 09:26 AM (IST)
शिवराज सिंह चौहान करेंगे किसान राजनीति पर अपने विचार साझा
भोपाल के होटल ताज में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस समिट में विविध पहलुओं और विषयों पर संवाद होगा। समिट के राजनीतिक सेशन में पूर्व मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सियासी सवालों के साथ ही किसान राजनीति पर अपने विचार साझा करेंगे।
07 Dec 2024 09:06 AM (IST)
समिट में विविध पहलुओं और विषयों पर होगा संवाद
भोपाल के होटल ताज में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस समिट में विविध पहलुओं और विषयों पर संवाद होगा। समिट के राजनीतिक सेशन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां मध्यप्रदेश के भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे।
07 Dec 2024 09:06 AM (IST)
मध्यप्रदेश में IBC24 का ‘माइंड समिट’ आज
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 दिसंबर, शनिवार को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।