सालासर बालाजी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए सीएम रमन
सालासर बालाजी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए सीएम रमन
रायपुर के अग्रसेन धाम स्थित सालासर बालाजी मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की गई. धार्मिक आयोजन के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह भा शामिल हुए. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष गौरींशकर अग्रवाल, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री राजेश मूणत भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर शासन को दिया सुझाव
आपको बतादें तीन एकड़ में बने इस मंदिर में पिछले पांच दिनों से पूजा-पाठ का दौर लगातार जारी है. मूर्ति स्थापना से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई, बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए. दोपहर एक बजे से मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



