निवेश लेने विदेशी दौरों पर निकले CM रमन सिंह

निवेश लेने विदेशी दौरों पर निकले CM रमन सिंह

  •  
  • Publish Date - May 29, 2017 / 08:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह राज्य के आला अफसरों के साथ राज्य में निवेश आमंत्रित करने के लिए विदेश रवाना हो गए हैं । उन्होंने नई दिल्ली से रविवार शाम 7 बजे दक्षिण कोरिया के लिए उड़ान भरी। वे 29 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के सियोल में रहेंगे…जहां वे छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। डॉ.रमन सिंह अपनी टीम के साथ 1 जून को जापान के ओसाका पहुंचेंगे, जहां 3 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 3 जून को ही वे टोकियो के लिए रवाना हो जाएंगे..जहां वे 4 जून तक रहेंगे..। 5 जून को मुख्यमंत्री भारत के लिए रवाना हो जाएंगे….वे  6 जून को रायपुर लौटेंगे । मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव विवेक ढांड और अतिरिक्त मुख्य सचिव एन बैजेंद्र कुमार समेत कई आला अफसर दौरे पर गए हैं । दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा को निराशाजनक करार दिया हैं…।