अपने विधानसभा क्षेत्र से सीएम रमन सिंह ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
अपने विधानसभा क्षेत्र से सीएम रमन सिंह ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने आज ग्राम जंगलेसर से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करते हुए लगभग 4 करोड़ की लागत से जगलेसर नाला में बने उच्च स्तरीय पुल लोकार्पण किया।
जोगी डिनर स्कीम लांच, 11 हजार रूपए में अजीत जोगी के साथ खाइए खाना
राजनांदगांव विधानसभा के जंगलेसर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि बीते 13 वर्षों में सड़क व पुल-पुलियों का विस्तार सहित लगभग 22 करोड़ से अधिक विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण किया गया है। डाॅ रमन सिंह ने गांव वालों की विशेष मांग पर नदी किनारे कटाव को अगले बजट में शामिल करने की बात कही है।
भाजपा मुझे मारना चाहती है – अजीत जोगी
इस अवसर पर सौर सुजला योजना अंतर्गत गांव के दो व्यक्तियों को विद्युतीकरण का प्रमाणपत्र भेंट किया। उन्होने गांव के बुर्जुगों, महिला कमांडो का भी सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने गांव के लोगों से हाथ मिलाकर आत्मीय अभिनंदन स्वीकार किया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



