राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं उन्हें समझ नहीं, भगवान से प्रार्थना है कि वह स्वस्थ और प्रसन्न रहे, इस बयान पर सीएम शिवराज ने कसा तंज

राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं उन्हें समझ नहीं, भगवान से प्रार्थना है कि वह स्वस्थ और प्रसन्न रहे, इस बयान पर सीएम शिवराज ने कसा तंज

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। पांच राज्यों में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही जुबानी जंग भी तेज हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबिया के गद्दाफी चुनाव करवाते थे और उसे जीत लेते थे। राहुल के इस बयान पर बीजेपी के आला नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।

Read More News: ‘नाइट कर्फ्यू’ पाबंदी बनाम सियासत! क्या प्रदेश में सख्ती का दौर और बढ़ेगा? 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने तंज सकते हुए कहा कि लगातार पराजय ने उनकी बुद्धि और विवेक पर प्रभाव डाला। वो क्या बोल रहे हैं यह भी उन्हें समझ नहीं आ रहा है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे।

बता दें कि राहुल गांधी ने यह बयान वैश्विक लोकतंत्र मैट्रिक्स में भारत की गिरती स्थिति को लेकर कहते हुए कहा। यही नहीं राहुल ने आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की है। राहुल के इस बयान पर बीजेपी भी तीखी प्रतिक्रिया दे रही है।

Read More News: Road Safety World Series 2021: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री, कल भारत से होगा मुकाबला

इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने हुनर हाट को लेकर बयान दिया। सीएम ने बताया कि हुनर हाट की समीक्षा के निर्देश दे रहा हुं। कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाए। बढ़ते संक्रमण वाले जिलों में जुलूस, बड़े आयोजन नहीं होंगे।

Read More News: कोरोना, क्रिकेट और सवाल! क्या मौजूदा हाल में इतना पर्याप्त है? 

1 अप्रैल से पहली से 8वीं क्लास तक के स्कूल खोलने के सवाल पर CM शिवराज ने कहा कि पहली प्राथमिकता बच्चों की जान की सुरक्षा। बाकी चीजे बाद में करेंगे, हम रोज रिव्यू करेंगे। बता दें कि प्रदेश के 10 बड़े शहरों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। जिसके चलते सरकार के साथ-साथ अब स्कूली बच्चों के अभिभावकों की भी चिंता बढ़ गई है।

Read More News:  अनुगूंज कार्यक्रम में आगजनी, मुख्यमंत्री थे मौजूद, मची अफरातफरी