सीएम शिवराज ने ​कहा किसानों ने किया रिकॉर्ड गेंहू उत्पादन, सरकार ने की रिकॉर्ड खरीदी, 31 मई अंतिम तिथि | CM Shivraj said farmers made record wheat production, government bought records, 31 May deadline

सीएम शिवराज ने ​कहा किसानों ने किया रिकॉर्ड गेंहू उत्पादन, सरकार ने की रिकॉर्ड खरीदी, 31 मई अंतिम तिथि

सीएम शिवराज ने ​कहा किसानों ने किया रिकॉर्ड गेंहू उत्पादन, सरकार ने की रिकॉर्ड खरीदी, 31 मई अंतिम तिथि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 25, 2020/10:31 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट की विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश में रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन हुआ है, किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है और सरकार ने रिकॉर्ड खरीदी का कार्य भी किया है।

ये भी पढें: क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकले लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष को सुनाई समस्या, प्रशासन पर लगाया भेदभाव …

सीएम ने कहा ​कि 2 माह पूर्व प्रदेश में गेहूं उपार्जन की कोई भी व्यवस्था नहीं थी, 16 अप्रैल से 25 मई तक 15 लाख किसानों से 114 लाख 17 हजार मीट्रिक टन गेंहू यानि 11 करोड़ 47 लाख क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया गया।

ये भी पढें: छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टि…

सीएम ने कहा कि जहां गेहूं की खरीदी का कार्य बचा है वहां 31 मई तक गेहूं खरीदी की जाएगी, किसान एसएमएस प्राप्त होने पर ही गेहूं विक्रय के लिए खरीदी केंद्र पहुंचे जिससे व्यवस्था बनी रहे।

ये भी पढें: मध्यप्रदेश में कॉलेज छात्रों को नहीं मिलेगा जनरल प्…