‘कोल्ड केस’ ने कोविड प्रोटोकॉल के बीच फिल्म बनाना सिखाया: पृथ्वीराज सुकुमारन

'कोल्ड केस' ने कोविड प्रोटोकॉल के बीच फिल्म बनाना सिखाया: पृथ्वीराज सुकुमारन

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

( कोमल पंचमटिया )

मुंबई, 24 जून (भाषा) कोविड-19 महमारी के बीच अपनी आगामी फिल्म ”कोल्ड केस” की शूटिंग करने वाले मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का कहना है कि महामारी से मनोरंजन उद्योग पर तो प्रभाव पड़ा है, लेकिन इससे फिल्मकारों को पाबंदियों के बीच काम करने की आदत भी पड़ी है।

सुकुमारन (38) को मलयाली भाषा की फिल्म ”कोल्ड कोल्ड” का प्रस्ताव पिछले साल उस समय मिला था जब देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाऊन लागू था।

अभिनेता ने कहा कि टीम ने काफी विचार-विमर्श के बाद कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए त्रिवेंद्रम और वाराणसी में शूटिंग का निर्णय लिया।

सुकुमारन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को जूम पर दिये साक्षात्कार में कहा, ”पहली बार सबने मास्क पहन कर, सैनिटाइजेशन और नियमित जांच वाले माहौल में काम किया। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको बताती है कि इन हालात में फिल्म बनाना संभव है। यह हमें बताती है कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ सिनेमा कैसे बनाया जाए। ”

”कोल्ड केस” 30 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अभिनेता ने इस बात को लेकर खुशी जतायी कि फिल्म 240 से अधिक देशों में उपलब्ध रहेगी। फिल्म अपराध की जांच के विषय पर आधारित है, जिसमें सुकुमारन ने एसीपी एम सत्यजीत की भूमिका निभाई है।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा