कलेक्टर निवास को किया गया कंटेन्मेंट जोन घोषित, कलेक्टर हुए क्वारंटाइन, जिले के पूर्व CMHO हुए कोरोना पॉजिटिव | Collector residence declared as container zone, collector quarantined, former CMHO of district became Corona positive

कलेक्टर निवास को किया गया कंटेन्मेंट जोन घोषित, कलेक्टर हुए क्वारंटाइन, जिले के पूर्व CMHO हुए कोरोना पॉजिटिव

कलेक्टर निवास को किया गया कंटेन्मेंट जोन घोषित, कलेक्टर हुए क्वारंटाइन, जिले के पूर्व CMHO हुए कोरोना पॉजिटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : July 11, 2020/2:23 pm IST

खरगोन। खरगोन जिले में आज 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिले में अब तक 356 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जिले मे अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जानकारी के अनुसार कलेक्टर के ससुराल में काम करने वाली महिला कर्मचारी संक्रमित पायी गई है। वहीं जिले के पूर्व सीएमएचओ डॉ.रमेश नीमा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, MP में कांग्रेस सरकार का एनकाउंटर करने वाले ‘विकास दुबे’ का उपचुनाव मे…

खरगोन कलेक्टर गोपालचन्द डाड और उनके परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद कलेक्टर निवास कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है, वहीं कलेक्टर गोपालचन्द डाड ने खुद को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: टोटल लॉकडाउन में भी खुली रहेंगी शराब की दुकानें! ‘पटवारी’ पूछे- क्य…