आगरा में स्लीपर बस और ईको कार में भिड़ंत: एक की मौत, सात घायल
आगरा में स्लीपर बस और ईको कार में भिड़ंत: एक की मौत, सात घायल
आगरा,26 सितंबर (भाषा) आगर जिले के मलपुरा थाना अंतर्गत पेट्रोल पम्प जगनेर रोड पर शनिवार को एक स्लीपर बस और ईको कार में भिड़ंत हो गयी।
इस हादसे में ईको सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि सात बुरी तरह घायल हो गये।
मलपुरा थाने के पुलिस निरीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों का एसएन हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्लीपर बस आगरा से जयपुर जा रही थी, तभी पीछे से आती ईको कार ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की जिससे दोनों में भिड़ंत हो गयी। कार में नौ लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गयी जबकि सात घायल हैं।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



