इंदौर में 3 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन, शहर में घूमने वाले जाएंगे जेल

इंदौर में 3 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन, शहर में घूमने वाले जाएंगे जेल

इंदौर में 3 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन, शहर में घूमने वाले जाएंगे जेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 30, 2020 8:35 am IST

इंदौर। शहर में आगामी 3 दिन के लिए पूरी तरीके से लॉकडाउन किया गया है, केवल दूध और मेडिकल दुकानों को यह रियायत रहेगी कि वह समय अनुसार अपनी दुकानें खुली रख सकते हैं । शहर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसी को देखते हुए शहर में सख्ती बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मंत्री टीएस सिंहदेव ने साउथ कोरिया के…

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक शहर में तकरीबन 1500 जवान सड़कों पर सुरक्षा इंतजाम में लगे हुए हैं क्योंकि कोरोनावायरस गंभीर बीमारी शहर में तेजी से फैल रही है और उसी को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है आम जनता से यही अपील की जाती है कि वह घरों से बाहर ना निकले वही डीआईजी ने कहा कि इंदौर के लोग भी काफी सपोर्टिव हैं जिन्होंने इस फैसले को स्वीकार किया है और शहर की भलाई के लिए लोक प्रशासन का पूरा समर्थन कर रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें:5000 लीटर अमानक सेनिटाइजर जब्त, बोतलों में भरकर बाजार में खपाने की थी तैयारी, अचानक आ धमके अधिकारी

जितने भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें भी अपने परिवार से अलग रखा जा रहा है, उनके लिए रहने की पृथक व्यवस्था की गई है वहीं जितने क्षेत्र जो बड़ी संख्या में कोरोना पहुंचे मरीजों से संक्रमित पाए गए हैं उन्हें पूरी तरीके से ब्लॉक किया गया है और ऐसे क्षेत्रों में आने जाने वाले लोगों पर सख्ती बढ़ती जा रही है और किसी को भी बेवजह में घूमने नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: खाद्यमंत्री अमरजीत भगत IBC24 पर LIVE, बोले ‘आज से ह…

वहीं डीआईजी ने यह भी साफ किया है कि शहर में अस्थाई जेलें भी बनाई गई हैं जो कि शहर के बाईपास स्थित मैरिज गार्डन में होंगी कोई भी व्यक्ति यदि इन दिनों सड़कों पर बेवजह घूमता हुआ नजर आया तो उसे गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजा जाएगा, वहीं फिलहाल जो दो पॉजिटिव मरीज हॉस्पिटल से भाग गए थे उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं डीआईजी ने कहा है कि ऐसे लोग जो कोरोना से संक्रमित है और समाज के लिए घातक साबित हो सकते हैं और यदि वे हॉस्पिटल से भागने का प्रयास करते हैं तो उनके विरुद्ध भी धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने बढ़ाया मदद का हा…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com