भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ महागठबंधन की कोशिश मे लगी कांग्रेस को छोटे क्षेत्रीय दल झटका दे रहे हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने गठबंधन के लिए अपनी शर्तें रखकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने महाकौशल और विंध्य मे 50 सीटें मांगकर कांग्रेस की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का दावा है कि महाकौशल और विंध्य की कई सीटों पर गोंगपा तीसरे नंबर पर रही थी। जबकि महाकौशल की अमरवाड़ा सीट पर दूसरे नंबर पर रहते हुए महज़ 200 वोट से हारी थी। गोंगपा ने गठबंधन की सरकार आने पर ज्यादातर जीते हुए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की भी बड़ी शर्त रखी है।
यह भी पढ़ें : कार्यक्रम से जा रही भीड़ को रोकने विधायक ने लगाए ठुमके
उधर कांग्रेस गोंगपा से बाचतीच की मुकम्मल कोशिश कर रही है। आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष अजय शाह के मुताबिक उन्होंने गोंगपा की लीडरशिप को समझाने की कोशिश की है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और गोंगपा को कभी एक नहीं होने देना चाहती।
वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए सभी छोटे दलों की खरीद फरोख्त कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कहते हैं कि कांग्रेस भस्मासुर है, जिस दल पर हाथ रखेगी वो दल भस्म हो जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24